Holiday in Mumbai: मुंबई में 16 सितंबर की नहीं रहेगी ईद-ए-मिलाद की छुट्टी, महाराष्ट्र सरकार ने किया ये बदलाव
Zee News
Maharashtra government decision on Eid-e-Milad: गणपति उत्सव का अंतिम दिन 17 सितंबर को है, जबकि ईद-ए-मिलाद 16 सितंबर को मनाया जाने की संभावना है, जो कि चंद्रमा की स्थिति पर निर्भर करेगा.
Eid-e-Milad holiday in Mumbai, 16 September: महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को मुंबई में ईद-ए-मिलाद की आधिकारिक छुट्टी 16 सितंबर से बदलकर 18 सितंबर कर दी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह निर्णय स्थानीय मुस्लिम समुदाय द्वारा 16 सितंबर के बजाय 18 सितंबर को ईद का जुलूस निकालने का निर्णय लेने के बाद लिया गया. ऐसा इसलिए किया गया जिससे 17 सितंबर को पड़ने वाले गणेश उत्सव के अंतिम दिन अनंत चतुर्दशी के दौरान किसी भी असुविधा से बचा जा सके.
Stock Market Update: चीन में वायरस के प्रकोप के बीच भारत में HMPV का पहला मामला बेंगलुरु में मिला. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशक अलर्ट हो गए. सेंसेक्स में 1,200 से अधिक अंक की गिरावट आई और निफ्टी में 1.4% की गिरावट आई. पीएसयू बैंक, रियल एस्टेट, तेल और गैस सहित कई क्षेत्रों में व्यापक बिकवाली हुई. एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी प्रमुख कंपनियों में भी उल्लेखनीय गिरावट देखी गई.