Holi पर फोन में लग गया है रंग? इस तरह चुटकियों में हटेगा कलर, जानिए क्या है तरीका
AajTak
क्या Holi के बाद आपके भी Smartphone में कलर लग गया है? आप इसे आसानी हटा सकते हैं. इसके लिए कुछ टिप्स यहां पर शेयर किए जा रहे हैं.
Holi में इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस का भी ख्याल रखना काफी जरूरी होता है. इसमें स्मार्टवॉच, ईयरबड्स के अलावा स्मार्टफोन भी शामिल है. कई बार होली में जरूरी मैसेज या कॉल अटेंड करने के चक्कर में मोबाइल में पानी चला जाता है या उसपर रंग लग जाता है.
ऐसे में इन गैजेट्स को कैसे साफ करना चाहिए और उस पर से कलर को कैसे हटाना चाहिए. इसके बारे में यहां पर बता रहे हैं. यानी होली के बाद अगर आपके भी गैजेट्स में रंग लग गया है तो आप उसे इन टिप्स की मदद से उसे साफ कर सकते हैं.
सबसे पहले बात कर लेते हैं अगर आपके डिवाइस में पानी चला गया है तो आप उसे कैसे ठीक कर सकते हैं. अगर आप फोन को चावल की बोरी में कुछ घंटों के लिए रख कर छोड़ देते हैं तो आपके फोन का पानी सूख जाता है. इससे काफी ज्यादा चांसेस रहते हैं कि आपको फोन रिपयेरिंग सेंटर पर नहीं लेना जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:- iOS 15.4 Update: मास्क पहने हुए ही अनलॉक होगा आपका iPhone, जानिए क्या है सेटिंग का तरीका
अब बात करते हैं Holi के अगर आपके फोन में रंग लग जाए तो उसे कैसे आप हटा सकते हैं. स्मार्टफोन या ईयरबड्स और स्मार्टवॉच जैसे दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस को होली पार्टी के बाद आप कॉटन के पैड या कपड़े से साफ कर सकते हैं.
इसके लिए आपको कॉटन पैड को लिक्विड हैंड सैनिटाइजर में भीगा कर स्मार्टफोन पर रंग लगे जगहों पर साफ करें. लेकिन, आपको ध्यान रखना है कि ज्यादा जोर से आप रगड़ कर फोन को साफ ना करें. अगर कलर ज्यादा होगा तो आपको सैनिटाइजर की जगह अल्कोहल का इस्तेमाल करके धब्बे को रगड़ना होगा.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.