HMPV वायरस को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट, जारी की गाइडलाइन
AajTak
चीन से निकले HMPV वायरस ने पूरी दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है. कोविड का दंश झेल चुकी दुनिया अब इस वायरस पर अपनी नजरे गड़ाए हुए हैं. भारत में भी अबतक इस वायरस के चार केस आ चुके हैं. अब सवाल ये आखिर ये वायरस कितना खतरनाक है? क्या ये कोविड जैसे हालात पैदा कर सकता है? देखें वीडियो.
यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर की वायरोलॉजिस्ट सारा सॉयर कहती हैं- वायरस हमारी दुनिया में नहीं रहे हैं बल्कि हम वायरस की दुनिया में रह रहे हैं. उन्होंने हमें जीवनदान दिया हुआ है. पृथ्वी पर मौजूद कुल जीव-जंतुओं कीआबादी वायरस की संख्या की तुलना में कुछ भी नहीं है. किस्मत अच्छी है कि सभी वायरस हमें नुकसान नहीं पहुंचाते. क्योंकि वायरस बेहद चुनिंदा कोशिकाओं पर ही हमला करते हैं.
महाराष्ट्र के संभाजीनगर में धर्मगुरु रामगिरि ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जन, गण, मन... की बजाय वंदे मातरम हमारा राष्ट्रगान होना चाहिए. साथ ही रामगिरि ने महान कवि रबींद्रनाथ टैगोर की भी आलोचना की. रामगिरि महाराज ने कहा कि राष्ट्रगान भारत के लोगों के लिए नहीं था, इसलिए भविष्य में हमें इसके लिए भी संघर्ष करना होगा और वंदे मातरम् हमारा राष्ट्रगान होना चाहिए.