Hello Kitty Murder Case: जब मरने के बाद 'भूत' बन गई लड़की, फिर खुद को ऐसे दिलवाया इंसाफ
AajTak
हांगकांग में साल 1999 में 23 साल की लड़की के साथ एक महीने तक इस कदर रेप, टॉर्चर और मारपीट की गई कि उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने उसके शव को छोटे-छोटे टुकड़े करके पहले पकाया. फिर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. लेकिन जब उसके सिर को कहीं फेंक नहीं पाए तो उन्होंने Hello Kitty Doll के अंदर उसके सिर को डाल दिया.
साल 1999. जगह हांगकांग... 23 साल की लड़की को मिली ऐसी मौत जिसे सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं. मामला भी बड़े ही अनोखे ढंग से सामने आया. जहां खुद भूत बनकर लड़की ने अपने लिये न्याय मांगा. जी हां आप भी ये सोचकर हैरान हो रहे होंगे कि कैसे एक भूत अपने लिए इंसाफ मांग सकता है. तो बता दें, ये बिल्कुल सच्ची घटना है. आइये जानते हैं इस पूरे मामले को.
मई 1999 में 14 साल की बच्ची दोपहर के समय हांगकांग के एक पुलिस स्टेशन पहुंचती है. लड़की बुरी तरह घबराई हुई थी और उसके चेहरे पर पसीना था. पुलिस वालों के पूछने पर उसने बताया कि पिछले तीन से चार हफ्तों से उसे एक महिला का भूत परेशान कर रहा है. पुलिस वाले हंसने लगते हैं. लड़की कहती है कि ये सच है मैं कोई मजाक नहीं कर रही.
लड़की ने कहा कि मुझे एक महिला का भूत सपने में तंग कर रहा है. वो कई बार मुझे जख्मी हालत में तो कभी इलेक्ट्रिक तारों से बंधी हुई दिखती है. कभी उसके गले को घोंटा जाता है तो कभी उसे मारा जाता है. वो मुझसे मदद मांगती है. गिड़गिड़ाती है कि मुझे बचा लो. फिर वह मर जाती है.
पुलिस वाले जैसे ही उसकी बात सुनते हैं तो वे उसे हल्के में लेते हैं और लड़की को वापस भेज देते हैं. लेकिन लड़की अगले दिन फिर से पुलिस स्टेशन आती है और यही बात दोहराती है. वो कहती है कि प्लीज मेरी बात का विश्वास कीजिए मैं सच बोल रही हूं. फिर लड़की उन्हें कुछ ऐसा बताती है कि पुलिस वालों के भी होश तब उड़ जाते हैं. लड़की कहती है कि उस महिला का कत्ल हुआ है. और जिन लोगों ने उसका कत्ल किया है उनमें जाने-अनजाने में मैं भी शामिल हूं.
लड़की की बात सुनकर पुलिस थोड़ी सीरियस होती है और मामले की जांच करने की सोचती है. लड़की पुलिस को बताती है उसी के अपार्टमेंट में एक फ्लैट है वहीं उस महिला का कत्ल हुआ है. फिर लड़की को साथ लेकर पुलिस उसी अपार्टमेंट के फ्लैट में पहुंचती है जहां का उसने जिक्र किया था.
हांगकांग पुलिस ने जैसे ही उस फ्लैट का दरवाजा खोला, वहां से एक अजीब से दुर्गंध आ रही थी. पुलिस ने फ्लैट में देखा कि वहां ज्यादातर सामान 'Hello Kitty Dolls' से भरा हुआ. यहां तक कि पर्दे, टॉवल और चादर, सबमें 'Hello Kitty' ही बना हुआ था. वहीं बेड पर एक जल परी के आकार की Hello Kitty Doll रखी हुई थी. ये Doll काफी अजीब लग रही थी. जैसे ही पुलिस Doll की जांच करती है तो उनके भी होश उड़ जाते हैं. Doll के अंदर एक इंसानी सिर रखा हुआ उन्हें मिलता है.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?