Health News: पेट दर्द में इन चीजों को खाने से बहुत खराब हो जाती है हालत, बना लें दूरी
Zee News
pet dard ka ilaj: पेट दर्द का इलाज करने के साथ आपको परहेज भी करना चाहिए. जिससे बहुत जल्द इस समस्या से राहत मिल सकेगी.
गैस, कब्ज, अपच जैसे कई कारणों से आपको पेट दर्द की समस्या (Stomach Pain treatment) हो सकती है. पेट में दर्द कई बार इतना गंभीर हो जाता है कि आपको डॉक्टर की मदद लेनी पड़ जाती है. लेकिन, अगर आप पेट दर्द में इन फूड्स का सेवन करने से परहेज करेंगे, तो आपकी समस्या कम हो सकती है. आइए जानते हैं कि पेट दर्द में किन फूड्स का सेवन करने से बचना चाहिए. पेट दर्द में ना खाएं ये फूड्स (Avoid Foods in Stomach Pain) आयुर्वेद के जाने-माने हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. अबरार मुल्तानी के मुताबिक, पाचन बिगड़ने या पेट में किसी तरह की समस्या हो जाने के कारण आपको पेट दर्द की समस्या (Stomach Pain Causes) हो जाती है. ऐसी स्थिति में निम्नलिखित प्रकार के फूड्स का सेवन नहीं करना चाहिए.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.