'Haseen Dillruba' के लिए पहली पसंद नहीं थी Taapsee Pannu, फिर ऐसे मिली फिल्म
Zee News
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने खुलासा किया है, 'हसीन दिलरुबा' जिस दिन मैंने (लेखक) कनिका (ढिल्लों) से मूल विचार सुना, उसी दिन मुझे ये बहुत अच्छा लगा था. दुर्भाग्य से, मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी.'
नई दिल्ली: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने खुलासा किया है कि वह आने वाली मिस्ट्री थ्रिलर 'हसीन दिलरुबा' (Haseen Dillruba) की पहली पसंद नहीं थीं. एक्ट्रेस का दावा है कि सभी विकल्प समाप्त होने के बाद फिल्म उनके पास आई. तापसी ने कहा, 'हसीन दिलरुबा' जिस दिन मैंने (लेखक) कनिका (ढिल्लों) से मूल विचार सुना, उसी दिन मुझे ये बहुत अच्छा लगा था. दुर्भाग्य से, मैं फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थी और आखिरकार यह मेरे पास आई. क्योंकि उनके विकल्प समाप्त हो गए थे.'More Related News