Haryana: चरखी दादरी में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, मां-बेटे ने डंडे से जेई को पीटा
AajTak
चरखी दादरी के गांव मोड़ी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर महिला और उसके बेटे ने डंडों से हमला कर दिया. हमले में जेई मिनय कुमार घायल हो गए, जबकि अन्य कर्मचारी जान बचाकर भागे. इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा के चरखी दादरी से बिजली चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गांव मोड़ी में बिजली चोरी पकड़ने गई बिजली निगम की टीम पर महिला और उसके बेटे ने डंडों से हमला किया. इस हमले में निगम के जेई मिनय कुमार घायल हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला द्वारा डंडों से हमला करते हुए देखा जा सकता है.
जेई मिनय कुमार ने बताया कि निगम की तरफ से उन्हें गांव मोड़ी सहित आसपास के गांवों में बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं और मीटर फॉल्ट की जांच की जिम्मेदारी दी गई थी. इसी दौरान जब टीम ने गांव मोड़ी में एक घर में बिजली चोरी पकड़ी और उसकी वीडियो बनाने लगी, तो एक महिला ने अपने बेटे के साथ मिलकर हमला कर दिया.
बिजली विभाग के जेई को डंडे से पीटा
इस हमले के दौरान अन्य कर्मचारी जान बचाकर भाग गए और डायल 112 पर घटना की सूचना दी. पुलिस ने घायल जेई के बयान के आधार पर महिला और उसके बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. महिला का गाली-गलौच करने का वीडियो सामने आया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
झोझू कलां थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, घायल जेई का अस्पताल में इलाज जारी है. बिजली निगम की टीम ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
Milkipur Vidhan Sabha UPChunav 2025 Live Updates: मुख्य रूप से इस उपचुनाव में मुकाबला समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद और भाजपा के चंद्रभानु पासवान के बीच होने की उम्मीद है. बीएसपी उपचुनाव नहीं लड़ रही है. कांग्रेस इस सीट पर अपने गठबंधन सहयोगी समाजवादी पार्टी उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से उम्मीदवार को मैदान में उतारा है.