
Haris rauf wicket celebration: हैंड सैनेटाइज और मास्क ऑन, पाकिस्तानी बॉलर का गजब सेलिब्रेशन, Video
AajTak
ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग खेली जा रही है, जहां कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को इसी लीग में एक पाकिस्तानी बॉलर ने गजब का सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
Haris rauf wicket celebration: कोरोना काल के इस दौर में अलग-अलग देशों में क्रिकेट लीग का आयोजन हो रहा है. ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त बिग बैश लीग खेली जा रही है, जहां कई बड़े सितारे हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को इसी लीग में एक पाकिस्तानी बॉलर ने गजब का सेलिब्रेशन किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पाकिस्तानी बॉलर हारिस रऊफ ने जब विकेट लिया, तब उसके बाद हाथ सैनिटाइज़ करने का मैसेज दिया और तुरंत जेब से निकालकर मास्क पहन लिया. पिच पर ही इस तरह का सेलिब्रेशन पहली बार ही किसी को देखने को मिला, जहां जश्न के साथ-साथ एक मैसेज भी दे दिया गया. "Cleanly" taken for Haris Rauf's first wicket of the day... 😷🧼@KFCAustralia | #BBL11 pic.twitter.com/hLWA0XXoth

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.