Happy Lohri: लोहड़ी का पर्व आज, जानें- क्यों है ये त्योहार पंजाबियों के लिए खास?
Zee News
Lohri Importance: लोहड़ी के उत्सव से जुड़ा एक विशेष महत्व यह है कि इस दिन, सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है, जिसे शुभ माना जाता है क्योंकि यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है. वहीं, लोहड़ी के उत्सव को 'दुल्ला भट्टी' के लिए भी मनाया जाता है. भट्टी पंजाब क्षेत्र का एक स्थानीय नायक था और मुगल सम्राट अकबर के शासनकाल के दौरान आम लोगों के लिए काम करता था और उन्हें पंजाब का 'रॉबिन हुड' माना जाता था.
Lohri Importance: लोहड़ी मुख्य रूप से पंजाब व उत्तरी क्षेत्र में सिख और हिंदू समुदायों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला पर्व है. लोहड़ी किसानों के लिए भी बड़ा त्योहार है, जहां नई फसल को आग में चढ़ाकर परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. यह पर्व मकर संक्रांति से एक रात पहले मनाया जाता है. लोहड़ी वह समय है जब पृथ्वी सूर्य के सबसे करीब होती है, इसलिए यह त्योहार सर्दियों के खत्म होने और नई फसल के मौसम की शुरुआत का प्रतीक है.