Hanuman Temple: अनोखा मंदिर जहां स्त्री रूप में होती है हनुमान जी का पूजा
Zee News
आज बात देश के एक ऐसे अनोखे मंदिर की जहां पर हनुमान जी पुरुष रूप में नहीं बल्कि नारी रूप में पूजे जाते हैं. कहां है यह मंदिर और हनुमान जी के इस स्त्री रूप के पीछे की कहानी क्या है, यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: संकट मोचन हनुमान जी () के देशभर में ऐसे कई मंदिर हैं जो अलग-अलग कारणों से प्रसिद्ध हैं और बिल्कुल अनोखे भी हैं. किसी मंदिर (Hanuman Temple) में हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा है तो किसी मंदिर में हनुमान जी की उल्टी खड़ी प्रतिमा स्थापित है. राजस्थान के बालाजी हनुमान मंदिर (Balaji Hanuman) में तो बजरंगबली की कोई मूर्ति है ही नहीं. यहां सिर्फ एक बड़ी सी चट्टान है जिसमें हनुमान जी की आकृति उभरी हुई है और इसे ही हनुमान जी का स्वरूप माना जाता है. लेकिन आज हम आपको हनुमान जी के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना हो. हम बात कर रहे हैं एक ऐसे हनुमान मंदिर की जहां पर हनुमान जी पुरुष नहीं बल्कि स्त्री के रूप में पूजे जाते हैं (Lord Hanuman being worshipped as Woman). हनुमान जी का यह मंदिर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शहर बिलासपुर से 25 किलोमीटर दूर रतनपुर (Ratanpur) नामक स्थान पर स्थित है. मंदिर का नाम गिरजाबंध हनुमान मंदिर है. यह दुनिया का एक मात्र ऐसा अनोखा मंदिर है जहां हनुमान जी की प्रतिमा नारी के स्वरूप में है और यहां पर स्त्री रूप में हनुमान जी की पूजा होती है. ऐसी मान्यता है कि नारी रूप वाले हनुमान जी की यह प्रतिमा 10 हजार साल पुरानी है.More Related News