Halloween Day 2021: आखिर क्यों भूत का रूप धारण करते हैं लोग? बेहद दिलचस्प है कहानी
Zee News
Halloween Day 2021: हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस त्योहार को सभी लोग अपने-अपने अलग अंदाज में मनाते हैं.
नई दिल्ली: Halloween Day 2021: आमतौर पर हर त्योहारों पर लोग सजते हैं और अच्छे कपड़े पहनते हैं, लेकिन एक त्योहार ऐसा है जिसे लोग भूतों के कपड़े पहनकर मनाते हैं. अब आप समझ ही गए होंगे कि हम हैलोवीन त्योहार (Halloween Day 2021) की बात कर रहे हैं. बता दें कि हैलोवीन को पश्चिमी देशों में मनाया जाता है.
कब मनाया जाता है हैलोवीन? हैलोवीन हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस त्योहार को सभी लोग अपने-अपने अलग अंदाज में मनाते हैं. बच्चों के लिए ये त्योहार चॉकलेट्स लेने का दिन है, तो वहीं बड़े लोग इसे अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए मनाते हैं. आयरलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, प्युर्तोरिको, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों में लोग इसे बड़े धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. हालांकि अब भारत में भी इसका क्रेज देखने को मिलता है. हैलोवीन का दिन सेल्टिक कैलेंडर का आखिरी दिन होता है, इसलिए यूरोप में सैल्टिक जाति के लोग इस दिन को नए साल की शुरुआत के रूप में भी मनाते हैं.