Hair Tips: बाल संवारने को लेकर की गई ये गलतियां डाल सकती हैं संकट में, जानें पुराणों में क्या है उल्लेख
Zee News
बाल संवारना रोज का काम है और इसे सही तरीके से करना बहुत जरूरी है. यदि इसमें गलतियां की जाएं तो इससे पति की आयु कम होने, धन हानि, गरीबी जैसे संकट आ सकते हैं.
नई दिल्ली: धर्म-पुराण, ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra), वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) आदि ऐसी विद्याएं और ग्रंथ हैं जो जीवन जीने के सर्वश्रेष्ठ तरीके बताते हैं. इनमें जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी बात को लेकर मार्गदर्शन किया गया है. आचार-व्यवहार करने का सही तरीका बताया गया है. इसमें महिलाओं (Women) के श्रृंगार से जुड़ी कुछ जरूरी बातें भी बताईं गईं हैं, जिसका संबंध उसके सुहाग से भी होता है. आज हम बालों (Hair) में कंघी (Comb) करने या बाल संवारने से जुड़ी कुछ अहम बातें जानते हैं. - सबसे अहम बात यह है कि महिलाओं को कभी भी खड़े होकर अपने बालों में कंघी नहीं करनी चाहिए, बल्कि बैठकर कंघी करनी चाहिए. ऐसा न करने से पति की आयु कम होती है.More Related News