Hackers की हर कोशिश होगी नाकाम, मॉर्केट में आ रहा दुनिया का सबसे Safe एंड्रॉयड फोन; जानें कितनी होगी कीमत
Zee News
जर्मनी की एक IT सिक्योरिटी फर्म ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसके दुनिया में सबसे सेफ एंड्रॉयड होने का दावा किया जा रहा है. लोगों की प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने फोन में से माइक्रोफोन को भी निकाल दिया है.
नई दिल्ली: एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स (Android Smartphones) को सिक्योरिटी के लिहाज से कम सुरक्षित माना जाता है. क्योंकि इन फोन्स को हैक करना आसान होता है और अक्सर लोग साइबर ठगी का शिकार भी हो जाते हैं. लेकिन अब आगे ऐसा नहीं हो सकेगा. जर्मनी की एक आईटी सिक्योरिटी कंपनी ने हाल ही में अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसे दुनिया का सबसे सुरक्षित एंड्रॉयड डिवाइस बताया जा रहा है. इस कंपनी का नाम नाइट्रोकी (Nitrokey) है जिसने हाल ही में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी पहचान बनाने के लिए पहला कदम रखा है. कंपनी ने अपना पहला स्मार्टफोन नाइट्रोकीफोन 1 (NitroPhone 1) लॉन्च करते हुए ये दावा किया है कि यह दुनिया का सबसे सेफ एंड्रॉयड स्मार्टफोन है. इसमें सिक्योरिटी, प्राइवेसी और सिंपल यूजर एक्सपीरियंस के साथ मॉडर्न हार्डवेयर दिया गया है. ये फोन गूगल के हाई क्वालिटी Pixel 4a और GrapheneOS पर आधारित है, जिसमें प्राइवेट और सिक्योर मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.More Related News