Hackers और फ्रॉड मामले से बचना है तो Smartphone में कर लें ये सेटिंग
Zee News
Smartphone हैक और फ्रॉड होने के मामले दिन-ब-दिन बढ़े हैं. ऐसे में किसी भी दुर्घटना से सावधानी बेहतर है.
नई दिल्ली: Smartphone हैक और फ्रॉड होने के मामले दिन-ब-दिन बढ़े हैं. ऐसे में किसी भी दुर्घटना से सावधानी बेहतर है. इसलिए समय रहते स्मॉर्टफोन की सेटिंग में कुछ बदलाव और अपडेट कर लेने चाहिए ताकि भविष्य की दिक्कत से बचा जा सकें. लोकेशन करें टर्न ऑफ यूजर्स को अपनी प्राइवेसी के लिए अपनी फोन की लोकेशन को टर्न ऑफ करके रखना चाहिए. जिससे ऐप्स आपकी लोकेशन को ट्रेक नहीं कर पाएंगे. अगर आप आईफोन (iPhone) यूजर हैं तो आपको फोन की सेटिंग के प्राइवेसी सेटिंग्स (Privacy Settings) में जाकर लोकेशन (Location) को ऑफ कर सकते हैं. वहीं एंड्रायड यूजर्स (Android Users) को लोकेशन बंद करने के लिए फोन के सेटिंग ऑप्शन में जाकर लोकेशन टर्न ऑफ, लोकेशन हिस्ट्री साथ ही ऐप्स एक्सिस को हटा देना चाहिए.More Related News