
GST Collection: मार्च में बना बड़ा रिकॉर्ड, GST से जमकर भरा सरकार का खजाना
AajTak
मार्च के महीने में रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन हुआ है. जीएसटी के लागू होने के बाद मार्च 2023 दूसरा ऐसा महीना रहा, जब कलेक्शन का आंकड़ा 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. 2022-23 वित्त वर्ष में जीएसटी से सरकार का खजाना जमकर भरा है.
मार्च 2023 में गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) के रिकॉर्ड कलेक्शन से सरकार का खजाना जमकर भरा है. मार्च के महीने में GST के कलेक्शन 13 फीसदी बढ़कर 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया. वित्त वर्ष 2022-23 में ये चौथी बार है, जब GST का ग्रॉस कलेक्शन 1.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. वहीं, GST लागू होने के बाद से ये दूसरा मौका है, जब कलेक्शन 1.60 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि मार्च 2023 में ग्रॉस GST कलेक्शन 1,60,122 करोड़ रुपये है.
रिकॉर्ड IGST कलेक्शन
मार्च के ग्रॉस GST कलेक्शन में 29,546 करोड़ रुपये का CGST, 37,314 करोड़ रुपये का SGTS और 82,907 करोड़ रुपये का IGST शामिल है. साथ ही इसमें गुड्स के इंपोर्ट पर कलेक्ट 42,503 करोड़ रुपये भी शामिल हैं. सरकार ने एक बयान में कहा कि कुल 10,355 करोड़ रुपये के सेस का कलेक्शन हुआ है. इसमें गुड्स के आयात पर एकत्र किए गए 960 करोड़ रुपये शामिल हैं. मार्च में अब तक का सबसे ज्यादा IGST कलेक्शन हुआ है.
22 फीसदी की बढ़ोतरी
मंत्रालय के मुताबिक, मार्च के महीने में फाइल किए गए रिटर्न रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. GSTR-1 में लगभग 93.2 प्रतिशत चालान विवरण और फरवरी के 91.4 प्रतिशत रिटर्न (GSTR-3B में) मार्च 2023 तक दाखिल किए गए. वित्त वर्ष 2022-23 में ग्रॉस GST का कुल कलेक्शन 22 प्रतिशत बढ़कर 18.10 लाख करोड़ रुपये हो गया. 2022-23 में ग्रॉस राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 22 प्रतिशत अधिक रहा है.
पिछले महीने इतना रहा था कलेक्शन

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.