Ground Report : मिट्टी के दीये की डिमांड बढ़ी, चीन को होगा 50 हजार करोड़ का नुकसान
Zee News
दिल्ली के उत्तम नगर की बाजार दीपावली के लिए दीयों की खरीदारी करने वालो से पटी हुई है. दीये खरीदने के लिए लोगों की भीड़ भी ऐसी जो कई वर्षो बाद देखी गयी है.
नई दिल्ली: रौशनी का त्यौहार दीपावली जिसका नाम ही दीपों से पड़ा था, उसमें बीते कुछ वर्षों में चीनी लाइटों और झालरों ने घुसपैठ कर ली थी, लेकिन पिछले साल से सरहद पर चीन की चालबाज़ियों के कारण लोगों ने आत्मनिर्भर भारत और Vocal for Local को बढ़ाने का संकल्प लिया है.
इसका असर इस साल दीपावली के त्यौहार में भी दिख रहा है जब दिवाली में मिट्टी के दीये की वापसी होती दिख रही है.
More Related News