
Google Pay ऐप पर सीधे कर सकेंगे इन बैंकों के डेबिट-क्रेडिट कार्ड से पेमेंट, कार्ड स्वाइप करने की जरूरत नहीं
AajTak
Google Pay ऐप अब सिर्फ UPI पेमेंट करने के काम नहीं आएगी. बल्कि इसके कार्ड टोकनाइजेशन फीचर के चलते लोग सीधे अपने बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी पेमेंट के लिए कर सकेंगे. इसके लिए Google Pay ने हाल में कई बैंकों को इस फीचर से जोड़ा है.
Google Pay ऐप अब सिर्फ UPI पेमेंट करने के काम नहीं आएगी. बल्कि इसके कार्ड टोकनाइजेशन फीचर के चलते लोग सीधे अपने बैंकों के डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी पेमेंट के लिए कर सकेंगे. इसके लिए Google Pay ने हाल में कई बैंकों को इस फीचर से जोड़ा है. कार्ड टोकनाइजेशन फीचर एक तरह के से आपके क्रेडिट और डेबिट कार्ड को डिजिटल बना देता है. जिससे पेमेंट करने के लिए आपको इन्हें पीओएस पर स्वाइप या टच कराने की जरूरत नहीं पड़ती. बल्कि डिजिटल तरीके से ही उनसे पेमेंट हो जाता है. (Photo : Getty) कार्ड टोकनाइजेशन फीचर की बदौलत आप Google Pay ऐप पर ही अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल Tap and Pay, Online या QR Code से होने वाले पेमेंट के लिए कर सकते हैं. ये फीचर आपके फोन को कार्ड से एक सिक्योर डिजिटल टोकन के तौर पर जोड़ देता है. (Photo : Getty)
Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.