Google बना डॉक्टर! अब ला रहा AI बेस्ड Health Tool, फोन से टीबी जैसी 288 गंभीर बीमारियों का लगा सकेंगे पता
Zee News
Google अब आपकी सेहत का हाल भी बताएगा. Google I/O 2021 इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट पेश किए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है Google का Health Tool. दरअसल Google आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से शरीर की स्किन से जुड़ी कुछ बीमारियों की पहचान कर पाएगा.
नई दिल्ली: Google अब आपकी सेहत का हाल भी बताएगा. Google I/O 2021 इवेंट में कंपनी ने कई प्रोडक्ट पेश किए. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है Google का Health Tool. दरअसल Google आने वाले दिनों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से शरीर की स्किन से जुड़ी कुछ बीमारियों की पहचान कर पाएगा. साथ ही Google की तरफ से एक खास तरह का AI टूल डेवलप किया जा रहा है, जो टीवी जैसी गंभीर बीमारियों को पहचानने में सक्षम होगा. 2 billion people globally suffer from skin conditions. Our CE-marked AI-powered dermatology tool will help people research common skin conditions. कैमरे से होगा सारा काम कंपनी ने यह भी कहा कि यह टूल घर पर ही त्वचा संबंधी विभिन्न मुद्दों की पहचान करने में मदद करेगा. इसका उपयोग करने के लिए, आपको बस स्मार्टफोन के कैमरे को अपनी संबंधित त्वचा की ओर पॉइंट करना होगा. उसके बाद यह तीन अलग-अलग एंगल से तस्वीरों कैप्चर करना होगा. फिर आपसे आपकी त्वचा के प्रकार के बारे में प्रश्न पूछे जाएंगे, जैसे कि आपको कितने समय से समस्या है और अन्य लक्षण, जो टूल को सटीक समस्या पता लगाने में मदद करेगा. — Google Health (@GoogleHealth)Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.