Google के वाइस प्रेसिडेंट Caesar Sengupta का इस्तीफा, 15 साल बाद छूटा कंपनी का साथ
Zee News
Caesar Sengupta Resigns: गूगल (Google) की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कंपनी के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई नई शुरुआत करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है.
नई दिल्ली: दिग्गज टेक जाइंट कंपनी गूगल (Google) के वाइस प्रेसिडेंट सीजर सेनगुप्ता (Caesar Sengupta) ने कंपनी के साथ 15 साल काम करने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है. सेनगुप्ता ने गूगल में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान क्रोम ओएस (Chrome OS), नेक्स्ट बिलियन यूजर्स (Next Bollion Ugers) और गूगल पे (Google Pay) जैसी पहल को शुरू करने के साथ कंपनी को नए मुकाम तक पहुचाने में अग्रणी भूमिका निभाई. After ~15 wonderful yrs , I’m stepping into the outside world on a new journey. I leave, heart full of gratitude, joy and many deep friendships. and many many Google friends. की ओर से जारी बयान में ये भी कहा गया कि कंपनी के साथ 15 साल रहने के बाद सीजर सेनगुप्ता ने कंपनी छोड़ने और गूगल के बाहर कोई नई शुरुआत करने का व्यक्तिगत फैसला लिया है. गूगल ने सीजर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी प्रेषित की हैं.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.