
Good News: थोक महंगाई लगातार 5वें महीने शून्य से नीचे, 2 दिन में मोदी सरकार के लिए आईं 5 गुड न्यूज
AajTak
भारत के 2023 की पहली छमाही में चीन से सौर मॉड्यूल के आयात (Solar Module Import) में 76 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इस सेक्टर में आई ये गिरावच सौर विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के उठाए गए कदमों की सफलता को दर्शाता है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए दो दिन में 5 गुड न्यूज (Narendra Modi Govt) आई हैं. एक ओर जहां जुलाई में 7 फीसदी के पार निकल गई खुदरा महंगाई (Retail Inflation) घटकर 6.8% पर आ गई, तो वहीं खुदरा महंगाई (Retail Inflation) भी अगस्त महीने में लगातार पांचवें महीने शून्य के नीचे रही. सरकार की ओर से गुरुवार को WPI के आंकड़े जारी किए गए और ये -0.52 फीसदी रही, जो कि जुलाई में -1.36 फीसदी रही थी.
WPI अभी भी शून्य से नीचे सबसे पहले बात कर लेते हैं थोक महंगाई (WPI Inflation) के गुरुवार को जारी किए गए आंकड़ों की, तो अगस्त 2023 में ये भले ही जुलाई की तुलना में मामूली बढ़ी है, लेकिन फिर भी राहत भरी बात ये है कि थोक महंगाई दर लगातार पांचवें महीने शून्य के नीचे -0.52 फीसदी रही है. इससे पहले जुलाई में -1.36 फीसदी दर्ज की गई थी. खाद्य महंगाई दर (Food Inflation Rate) में गिरावट के चलते महंगाई दर के आंकड़ों पर भी असर साफ दिख रहा है. अगस्त में खाने-पीने की वस्तुओं की थोक महंगाई दर 5.62 फीसदी पर आ गई, जो कि जुलाई में 7.75 फीसदी थी.
CPI में आई बड़ी गिरावट महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को इन दो दिनों में एक और बड़ी राहत तब मिली, जब सरकार ने अगस्त में खुदरा महंगाई (Retail Inflation In August) के आंकड़े पेश किए. अगस्त महीने में खुदरा महंगाई जुलाई 2023 की तुलना में घटी और 7.44 फीसदी से गिरकर 6.83 फीसदी पर आ गई है. हालांकि, अभी भी ये आंकड़ा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा तय किए गए 6 फीसदी के दायरे से ऊपर बनी हुई है. शहरी क्षेत्रों में खुदरा महंगाई 6.59 फीसदी रही है, जो कि इससे पिछले महीने 7.20 फीसदी रही थी. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ये आंकड़ा 7.02 फीसदी दर्ज किया गया है, जो कि जुलाई में 7.63 फीसदी रहा था.
औद्योगिक उत्पादन में इजाफा देश का औद्योगिक उत्पादन (IIP) इस साल जुलाई महीने में 5.7 प्रतिशत बढ़ा है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आधार मापे जाने वाले औद्योगिक उत्पादन में पिछले साल इसी महीने में 2.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी. आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन जुलाई, 2023 में 4.6 प्रतिशत बढ़ा है. वहीं खनन उत्पादन में 10.7 प्रतिशत और बिजली उत्पादन में आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई.
NSO की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष के पहले चार माह अप्रैल-जुलाई में औद्योगिक उत्पादन में 4.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई हैं. पिछले साल की समान अवधि में औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि 2.2 प्रतिशत रही थी.
चीन से Solar Import घटा मोदी सरकार के लिए तीसरी गुड न्यूज आयात के मोर्चे पर मिली है. पीटीआई के मुताबिक, भारत के 2023 की पहली छमाही में चीन से सौर मॉड्यूल के आयात (Solar Module Import) में 76 फीसदी की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इस सेक्टर में आई ये गिरावट सौर विनिर्माण में आत्मनिर्भरता की दिशा में भारत के उठाए गए कदमों की सफलता को दर्शाता है. वैश्विक ऊर्जा शोध संस्थान एम्बर की रिपोर्ट की मानें तो सालाना आधार पर चीन से भारत का सौर मॉड्यूल आयात 9.8 गीगावॉट से घटकर अब महज 2.3 गीगावॉट रह गया है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.