![Good Idea: छोड़ दीजिए सुबह-शाम की चाय, केवल इतने दिन में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/658ede5c2f4d8-avoid-tea-habit-new-year-2024-295730956-16x9.jpg)
Good Idea: छोड़ दीजिए सुबह-शाम की चाय, केवल इतने दिन में बन जाएंगे करोड़पति, जानिए कैसे?
AajTak
Best New Year Idea: क्या आप नए साल से चाय पीना छोड़ने का प्रण ले सकते हैं, इसके कई फायदे हैं. सेहत के साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी स्थिति बेहतर हो जाएगी. संभव है कि चाय छोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं.
चाय पीना सेहत के लिए हानिकारक है, फिर भी लोग कहां मानते? सुबह की शुरुआत चाय की चुस्की से होती है और देर शाम तक सिलसिला चलता रहता है. कुछ काम नहीं है तो चलो चाय पी लेते हैं. खासकर दफ्तरों में काम के बीच ये आदतें आम है.
आखिरकार हम ऐसी आदतों को क्यों नहीं छोड़ पाते हैं, जो सेहत के साथ-साथ आर्थिक सेहत को बिगाड़ती है. देश में फिलहाल कम से कम 10 रुपये में एक प्याली चाय (A Cup Tea) मिलती है. एक आम आदमी दिन में दो बार चाय जरूर पीता है. यानी कम से कम वो 20 रुपये चाय पर रोजाना खर्च करता है. कुछ लोग तो दिन में कई बार चाय पीते हैं. अगर घर में चाय बनाकर पीते हैं तो चीनी, चायपत्ती और दूध में अच्छा खासा खर्च हो जाता है. शायद आप जोड़ते नहीं होंगे, इसलिए पता नहीं चल पाता है.
लेकिन क्या आप नए साल से चाय पीना छोड़ने का प्रण ले सकते हैं, इसके कई फायदे हैं. सेहत के साथ-साथ आर्थिक तौर पर भी स्थिति बेहतर हो जाएगी. संभव है कि चाय छोड़कर आप करोड़पति बन सकते हैं. कहावत है कि बूंद बूंद से घड़ा भरता है. अगर आप चाय पर खर्च करने वाली राशि को बचा लें, तो उससे आप करोड़पति (Crorepati) बन सकते हैं. आइए पूरा फॉर्मूला बताते हैं कि ये कैसे संभव है?
करोड़पति बनने का फॉर्मूला! अगर आप दो चाय रोजाना बाहर पीते हैं, तो उसपर कम से कम 20 रुपये खर्च करते हैं. यानी महीने में 600 रुपये खर्च करते हैं. इसी पैसे को रोजाना बचाकर आप अपने पास 10 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं. आज की तारीख में हर कोई म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से वाकिफ हैं. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप चाय पीना छोड़कर उससे बचे पैसे को सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने लंबी अवधि जोरदार रिटर्न दिया है, आम आदमी को करोड़पति बनाया है. कुछ फंड्स ने तो 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है.
म्यूचुअल फंड में निवेश से लक्ष्य संभव अगर कोई युवा 20 वर्ष की उम्र में चाय की आदत छोड़कर रोजना 20 रुपये बचाता है, महीनेभर ये राशि 600 रुपये जाती है. इस राशि को म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP करने की जरूरत है. 20 रुपये लगातार 40 साल (480 महीने) तक जमा करने पर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जा सकते हैं. हिसाब ये है कि इस निवेश पर अगर औसतन 15% सालाना रिटर्न मिलता है तो फिर 40 साल के बाद कुल फंड 1.88 करोड़ रुपये का हो जाता है. इन 40 साल के दौरान निवेशक महज 2,88,00 रुपये जमा करेगा. वहीं अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.
इसके अलावा अगर 30 साल का युवक हर रोज 30 रुपये बचाता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाता है. अगर इस रकम को SIP के जरिए म्यूचुअल फंड में 30 साल तक लगाता है और निवेश में सालाना 10 फीसदी का इजाफा करता है तो उसे कुल 1.35 करोड़ रुपये मिलेगा. ये अनुमान 15 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से लगाया गया है. यानी 30 साल की उम्र से मंथली 900 रुपये निवेश कर 60 की उम्र में करोड़पति बनना संभव है. ऐसे में चाय की आदत छोड़कर करोड़पति बनने की राह आप भी चुन सकते हैं.
![](/newspic/picid-1269750-20250210163200.jpg)
Valentine's Week 2025: 8 फरवरी को वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन यानी प्रपोज डे (Propose day) के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. वैसे तो ये पूरा हफ्ता ही प्रपोज वाला होता है. लेकिन अगर आप किसी को इस वीक प्रपोज करने का प्लान बना रहे हैं तो कुछ गलतियां करने से बचें. उन गलतियों के बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210091745.jpg)
सोशल मीडिया पर रील्स का दौर है, जहां लोग अपनी पोस्ट्स के जरिए वायरल होने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. फीड में अक्सर ऐसे अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते हैं. इसी कड़ी में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉगी जीप की बोनट पर खड़ा है, लेकिन इस डॉगी को इस तरह तैयार किया गया है कि वो बब्बर शेर जैसा दिखे. सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि लोग पहली नजर में इसे सच में शेर ही मान लेते हैं!
![](/newspic/picid-1269750-20250210090423.jpg)
प्रयागराज में माघ पूर्णिमा से पहले भीषण ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. दिल्ली से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे का समय लग रहा है. शहर से 20 किलोमीटर पहले ही वाहनों को रोका जा रहा है. यात्री मजबूरी में 4-5 किलोमीटर पैदल चल रहे हैं और फिर ऑटो से यात्रा कर रहे हैं. होटल तक पहुंचने में भी परेशानी हो रही है. देखें वीडियो.