
Gold vs Silver: इस धनतेरस सोना खरीदें या चांदी? क्या रहेगा मुनाफे का सौदा
AajTak
इस साल मेटल (Metal) सेगमेंट में चांदी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. केवल इस साल में चांदी की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके मुख्य कारण डॉलर में मजबूती, महंगाई में बढ़ोतरी और लगातार ब्याज दरों में इजाफा है.
हमारे देश में दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर सोना-चांदी (Gold-Silver) खरीदना शुभ माना जाता है. इस बार भी लोग खरीदारी की तैयारी में जुटे हैं. लेकिन सवाल उठता है कि सोना खरीदें या चांदी? आज हम आपको बताएंगे कि इस दिवाली आपको क्या खरीदना चाहिए?
वैसे सोने और चांदी की कीमतों में धरती-आसमान का फर्क है. लेकिन धनतेरस पर अधिकतर लोग सोने-चांदी के सिक्के खरीदते हैं. मौजूदा हालात में देखें तो देश-दुनिया में महंगाई लगातार बढ़ रही है. इकोनॉमी (Economy) पर दबाव है और शेयर बाजार (Share Market) लगातार एक दायरे में कारोबार कर रहा है.
संकट में सोना-चांदी सहारा
ऐसे में एक मध्यवर्गीय परिवार को अपनी जमापूंजी को ध्यान में रखकर फैसला करना चाहिए, कि उन्हें इस दिवाली सोना खरीदना चाहिए या फिर चांदी. वैसे जब भी राजनीतिक या आर्थिक संकट गहराता तो सोना-चांदी निवेश के लिए सबसे बेहतर और सुरक्षित विकल्प बनकर उभरता है. पिछले एक साल में अगर दोनों के प्रदर्शन को देखें तो चांदी की उल्टी चाल रही है. जबकि सोने में मामूली तेजी दर्ज की गई है.
पिछले धनतेरस के मुकाबले इस धनतेरस पर सोने में 6 फीसदी की तेजी देखी गई है. जबकि इस दौरान चांदी की कीमतों में करीब 17 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यही नहीं, मेटल (Metal) सेगमेंट में चांदी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है. केवल इस साल में चांदी की कीमतों में 13 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. इसके मुख्य कारण डॉलर में मजबूती और महंगाई बढ़ने से लगातार ब्याज दरों में इजाफा है.
चांदी में अगले साल तेजी का अनुमान

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!