
Gold Prices Fall: सोने में आई भारी गिरावट, 16 महीने में सबसे सस्ता हुआ भाव
AajTak
डॉलर 20 साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने के करीब है. वहीं अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस कारण निवेशकों के सामने सुरक्षित निवेश के बेहतर रिटर्न वाले उपाय उपलब्ध हैं. सोना समेत अधिकांश महंगी धातुओं की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण यही है.
पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी (Recession) की आशंका के बाद भी सोने की कीमतों (Gold Prices) में गिरावट जारी है. आम तौर पर मंदी, युद्ध आदि जैसे संकट आने पर सोने की कीमतें बढ़ती हैं, लेकिन इस बार हालात बदले हुए हैं. अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड (Treasury Yield) बढ़ने और डॉलर के मजबूत (Dollar Rising) होने से सोने में गिरावट आ रही है. इस कारण गुरुवार को सोने की वैश्विक कीमतें (Gold Global Prices) कम होकर करीब एक साल के निचले स्तर पर आ गई. इसका असर घरेलू बाजार में भी देखने को मिल रहा है. आज सोने का भाव घरेलू बाजार में लगातार दूसरे दिन कम होकर 16 महीने में सबसे सस्ता हो गया है.
ग्लोबल मार्केट में इतना सस्ता हुआ सोना
ग्लोबल मार्केट में हाजिर बाजार में सोने का भाव आज (US Gold Spot Prices) 0.5 फीसदी गिरकर 1,687.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यह अगस्त 2021 की शुरुआत के बाद से सोने का सबसे निचला स्तर है. वहीं अमेरिका में गोल्ड फ्यूचर की कीमत (US Gold Future Prices) 0.6 फीसदी कम होकर 1,687.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोने के साथ ही चांदी के भाव में भी तेजी से गिरावट आ रही है. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर का भाव (US Silver Spot Prices) 0.9 फीसदी कम होकर 18.49 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. प्लैटिनम (Platinum Prices) भी 0.7 फीसदी सस्ता होकर 852.14 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. हालांकि पैलेडियम (Palladium Prices) में मामूली तेजी देखने को मिली और इसका भाव 0.1 फीसदी चढ़कर 1,863.47 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया.
इन कारणों से कम हो रहा सोने का भाव
अमेरिकी डॉलर में पिछले कुछ समय से लगातार तेजी आ रही है. डॉलर 20 साल के सबसे उच्च स्तर पर पहुंचने के करीब है. वहीं अमेरिका में ट्रेजरी यील्ड 10 साल में सबसे ज्यादा है. इस कारण निवेशकों के सामने सुरक्षित निवेश के बेहतर रिटर्न वाले उपाय उपलब्ध हैं. सोना समेत अधिकांश महंगी धातुओं की कीमतों में गिरावट का सबसे बड़ा कारण यही है. फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) की ब्याज दर बढ़ोतरी इसमें और योगदान दे रही है. फेडरल रिजर्व अगले सप्ताह होने जा रही नीतिगत बैठक में ब्याज दर (Federal Reserve Rate Hike) एक झटके में 0.75 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकता है.
घरेलू बाजार में सोना हुआ इतना सस्ता

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.