![Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई ने खोला शादी का राज! आदित्य के सरप्राइज का होगा कचरा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/11/895592-ghkpm.jpg)
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler: सई ने खोला शादी का राज! आदित्य के सरप्राइज का होगा कचरा
Zee News
Ghum Hai Kisikey Pyaar Spoiler Alert: सई और विराट , की पहली सालगिरह पर गिरेगी गाज, सई सुनाएगी बड़ा फैसला.
नई दिल्ली: स्टार प्लस के सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में लगातार कई ट्विटस सामने आ रहे हैं. ये रिश्तों की उलझती कहानी अब लोगों के लिए हर दिन नए मोड और इमोशनल मोड लेकर आ रही है. ऐसे में अब एक और बड़ा धमाका होने वाला है. ये धमाका कोई और नहीं बल्कि खुद सई करने वाली है. जैसा कि हमने बताया कि 'गुम है किसी के प्यार में' (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के अगले एपिसोड में हंगामा होने वाला है. क्योंकि सई और विराट अपनी शादी के एक साल पूरे होने की खुशी में महाबलेश्वर गए हुए हैं. विराट ने ही सई को ले जाने का ये प्यान बनाया. लेकिन विराट को ये सरप्राइज महंगा पड़ने वाला है. क्योंकि एनिवर्सिरी सरप्राइज को देखकर सई भड़क जाएगी और उसे खुब भला बुरा कहेगी.More Related News