GATE 2023: 30 अगस्त से शुरू होगा गेट परीक्षा का रजिस्ट्रेशन, 219 शहरों में होगी परीक्षा
Zee News
GATE 2023 Registration: गेट 2023 परीक्षा में सामिल होने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क, विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी उम्मीदवारों को 1700 रुपये का भुगतान करना होगा.
नई दिल्ली. GATE 2023 Registration भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), कानपुर 30 अगस्त से GATE 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों की सुविधा के लिए IIT कानपुर ने GATE 2023 के लिए नए परीक्षा केंद्रों की घोषणा की है. अब 219 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी.
गेट 2022 पिछले साल 206 शहरों में आयोजित किया गया था, लेकिन इस साल इसमें कई नए शहरों को जोड़ा गया है. गेट 2023 परीक्षा 4, 5, 11 और 12 फरवरी, 2023 को आठ क्षेत्रों में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार30 सितंबर तक आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.