G-20 की बैठक में रूस को लेकर भारत क्यों है फंसा हुआ?
AajTak
मंगलवार को संपन्न हुई जी-20 की तीसरी शेरपा बैठक में रूस-यूक्रेन युद्ध मुद्दे पर भारत एक बार फिर आम सहमति बनाने में असमर्थ रहा. इससे पहले वित्त मंत्रियों की बैठक और विदेश मंत्रियों की बैठक में भी भारत सहमति बनाने में असफल रहा था.
गुजरात के गांधीनगर में मंगलवार को संपन्न हुई G-20 वित्त मंत्रियों और सेंट्रल बैंक गवर्नस FMCBG) की बैठक में भारत एक बार फिर सदस्य देशों के साथ सहमति बनाने में असफल रहा. रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर सदस्य देशों के बीच मतभेदों के कारण बैठक के बाद जारी किए जाने वाले साझा बयान पर सहमति नहीं बनी.
दरअसल, इस बैठक में भाग लेने वाले देशों के साथ भारत इस बात पर सहमति बनाने में असमर्थ रहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध को 'संघर्ष' के तौर पर उल्लेख किया जाए. सदस्य देश इस बात पर अड़े रहे कि रूस को लेकर बयान में सख्त शब्दावली का इस्तेमाल हो और 'रूस-यूक्रेन संघर्ष' को युद्ध ही कहा जाए. इस कारण बैठक के बाद कोई संयुक्त बयान जारी नहीं हो पाया और बैठक चेयर समरी और परिणाम दस्तावेज के साथ समाप्त हुई.
इससे पहले मार्च 2023 में हुई जी-20 की वित्त मंत्रियों की बैठक में यूक्रेन मुद्दे पर असहमति के कारण कोई संयुक्त बयान नहीं जारी हो पाया था. इस बैठक में रूस और चीन ने रूसी युद्ध से संबंधित दो पैराग्राफों पर आपत्ति जताई थी. इस पैराग्राफ में रूस के हमले की कड़े शब्दों में निंदा की गई थी. इसके अलावा विदेश मंत्रियों की बैठक में भी जी-7 देशों ने फैमिली फोटो में शामिल होने से इनकार कर दिया था. यूक्रेन पर रूसी आक्रमण का जिक्र अब तक हुई सभी जी-20 बैठकों की असहमति का कारण रहा है.
दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद भारत के केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, "बैठक को लेकर चेयर स्टेटमेंट जारी किया गया है. क्योंकि रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर अभी भी हमारे पास कोई कॉमन टर्म नहीं है. बाली लीडर्स समिट में दिए गए नाम को बदलने के लिए हमारे पास पर्याप्त बहुमत नहीं है. ऐसे में इसे बदलना हमें सही नहीं लगा. इसलिए इसका निर्णय अब सितंबर में होने वाली शिखर सम्मेलन पर छोड़ दिया जाना चाहिए.
G20 India Presidency releases Chair Summary & Outcome Document of the 3rd G20 Finance Ministers and Central Bank Governors #G20FMCBG meeting held under #G20India Presidency in Gandhinagar from 17th-18th July 2023. Read more ➡️ https://t.co/6j9eMnsMoH pic.twitter.com/73hbMNGoHv
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां पर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजे जाने की मांग की थी. ममता बनर्जी के इस बयान पर BNP ने नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इस्कॉन ने अपने भक्तों से भगवा वस्त्र न पहनने और धार्मिक पहचान छिपाने की अपील की है. हिंदुओं के घर, मंदिर और व्यापार असुरक्षित हैं. कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई भक्तों पर हमले हुए हैं. इस्कॉन ने सुरक्षा कारणों से तिलक और कंठी माला को छिपाने का सुझाव दिया है. देखिए VIDEO
सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने सीरिया के बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया. वैसे तो ये गुट साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के समय से एक्टिव है, लेकिन इसकी इतनी ताकत का किसी को अंदाजा नहीं था. इस जंग में रूस भी कूद पड़ा और विद्रोहियों पर हवाई हमले किए. लेकिन सीरिया की अंदरुनी लड़ाई में रूस क्या कर रहा है?
हिंदुत्व के पैरोकार रामास्वामी को खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं बिना किसी माफी के लिए इसके लिए खड़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे सिखाया गया है कि भगवान ने हम सबको यहां किसी मकसद से भेजा है. मैं कोई फर्जी हिंदू नहीं हूं, जिसने अपना धर्म बदला हो. मैं अपने करिअर के लिए झूठ नहीं बोल सकता.