'G-का मतलब, मणिपुर का मुद्दा और दिल्ली की असली तस्वीर...' G-20 पर कांग्रेस, एनसीपी और अखिलेश ने क्या-क्या बोला
AajTak
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद कांग्रेस, एनसीपी और समाजवादी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. विदेशी मेहमानों के लिए सोने-चांदी के बर्तनों से लेकर मणिपुर मुद्दे तक. विपक्ष ने इन सभी मुद्दों को जी-20 से जोड़कर पीएम मोदी को घेरा. चलिए जानते हैं किस राजनीतिक पार्टी ने क्या कहा...
जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है. कांग्रेस, एनसीपी (Nationalist Congress Party) और समाजवादी पार्टी ने जी-20 के बहाने एक बार फिर मोदी सरकार पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. जहां एक तरफ एनसीपी पूछ रही है कि विदेशियों के लिए सोने-चांदी के बर्तन क्यों?
तो वहीं, कांग्रेस का सवाल है कि दुनिया भर की चिंता करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा, हेट स्पीच, लिंचिंग जैसे मुद्दों पर कब बोलेंगे? उधर सपा के अखिलेश यादव ने तो जी-20 में जी का मतलब ही घोसी बता डाला.
दरअसल, अखिलेश यादव ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जो चर्चा का विषय बन गया. सपा प्रमुख ने जी-20 सम्मेलन को घोसी चुनाव से जोड़ दिया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या.’
कोई पूछ रहा है G20 में G का मतलब Ghosi (घोसी) है क्या?
बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन से पहले शुक्रवार को घोसी में हुए उपचुनाव का रिजल्ट आया, जिसमें सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान को 40 हजार से भी ज्यादा वोटों से हरा दिया. सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई.
विदेशी मेहमानों को सोने की थाली में छप्पन भोग परोसे… और देश के करोड़ों लोग है बस पाँच किलो अनाज के भरोसे! अगला चुनाव इसी भेद को मिटाने के लिए लड़ा जाएगा। दिखावा भी छलावा होता है या कहिए जुमले का पर्यायवाची. भाजपा के दिखाए झूठे स्वर्णिम स्वप्न की नींद से जनता जाग गयी है, वैसे…
पाकिस्तान में इमरान खान की अपील पर उनके समर्थक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. वे डी-चौक तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें कंटेनर लगाकर बीच में ही रोक दिया गया है. दरअसल, इस क्षेत्र में संसद, पीएम और राष्ट्रपति का कार्यालय, और सुप्रीम कोर्ट भी है. यहां से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जहां सेना के जवान ने नमाज पढ़ रहे एक शख्स को कंटेनर से नीचे फेंक दिया.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.