Funny Hindi Jokes: पत्नी हर झगड़े के अंत में कहती थी 'जीएसटी', मतलब समझ पति बेहोश, पढ़ें ऐसे ही मजेदार चुटकुले
Zee News
Funny Hindi Jokes: आज हम पति पत्नी के कुछ मजेदार चुटकुलों के जरिए आपके होठों पर कुछ सेकंड ही सही मुस्कान लाने की एक कोशिश करते हैं. लाइफ में ढेर सारी दिक्कतों के बावजूद हंसना बहुत जरुरी है.
नई दिल्ली: पति-पत्नी का रिश्ता जीवन भर साथ चलने के साथ ही हंसने मुस्कुराने का भी रिश्ता है. इसलिए कई बार उनकी सामान्य बातचीत भी जोक्स में तबदील हो जाती है. वहीं इस रिश्ते पर जोक्स भी खूब बनते हैं. आइये ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़कर आज का दिन बनाते हैं.
पति-आजकल बीवी बात-बात में GST बोलने लगी है… कैसी भी बहस चल रही हो वो GST बोल कर बहस को खत्म कर देती है तंग आकर मैंने पूछ ही लिया: ये तुम बात करते-करते बीच में ही GST बोल कर चल देती हो. वह बोली-G – गलती, S – सिर्फ, T – तुम्हारी है. यह सुनकर पति बेहोश हो गया है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.