FREE में देखें Netflix, जानें बिना Subscription लिए एंटरटेनमेंट का तरीका
Zee News
वैसे तो Netflix पर कई शानदार मूवीज और सीरीज मुफ्त हैं. लेकिन इनमें सबसे खास Elite, Love is Blind, The Boss Baby in Business और Stranger Things काफी पॉपुलर है. ये सभी Netflix में मुफ्त देखे जा सकते हैं.
नई दिल्ली: इन दिनों मोबाइल और स्मार्ट टीवी में OTT से मनोरंजन के लिए ज्यादातर लोग Netflix देखते हैं. Netflix दुनियाभर में सबसे ज्यादा क्वालिटी कंटेंट देने के लिए भी पॉपुलर है. इस प्लेटफॉर्म में आपको हजारों मूवीज और ओरिजिनल सीरीज देखने को मिल सकते हैं. लेकिन सब्सक्रिप्शन काफी महंगा होने की वजह से ज्यादातर लोग Netflix नहीं देख पाते हैं. ऐसे लोगों के लिए एक शानदार तरीका आ गया है. बेहद कम लोगों को पता है कि Netflix मुफ्त में भी देखा जा सकता है. इसके लिए आपको इस OTT के साथ अपना ईमेल एड्रेस या क्रेडिट कार्ड डिटेल्स डालने की भी जरूरत नहीं है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.