Firecracker ban in India: दिल्ली ही नहीं इन 8 राज्यों में भी नहीं फोट सकते पटाखे, दिवाली को लेकर ऑर्डर जारी
Zee News
Complete Firecracker Ban in Delhi: जैसे-जैसे दिवाली 2024 नजदीक आ रही है, प्रदूषण को देखते हुए कई भारतीय राज्य पटाखों को लेकर सख्त नियम लागू कर रहे हैं. दिल्ली में पूरी तरह से प्रतिबंध है, जबकि बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों ने उत्सव के दौरान वायु गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए कुछ खास घंटों के दौरान 'ग्रीन पटाखों' को फोड़ने के लिए आदेश जारी किए है.
Diwali 2024: दिवाली और सर्दियों का मौसम नजदीक आने के साथ ही भारत के कई राज्य बढ़ते प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठा रहे हैं. पर्यावरण संबंधी चिंताओं के बीच दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और तमिलनाडु जैसे राज्यों में पटाखों के इस्तेमाल पर सख्त नियम लागू किए गए हैं, जिसका उद्देश्य इस उत्सव की अवधि के दौरान वायु गुणवत्ता की खराब स्थिति से बचना है.
Aadhaar card: सर्वोच्च न्यायालय ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के उस फैसले को पलट दिया है. SC ने कहा कि दुर्घटना मुआवजा दावों के लिए आधार कार्ड आयु का वैध प्रमाण नहीं है, तथा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के दिशानिर्देशों के अनुसार, सटीक आयु निर्धारण के लिए स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र के उपयोग पर जोर दिया है.
Weather Update:दिल्ली में साफ आसमान तो इन राज्यों में होगी बारिश, जानें देशभर में कैसा रहेगा आज मौसम
Weather Update 24 October: चक्रवाती तूफान 'दाना' के कारण बिहार के कुछ जिलों में 24 से 26 अक्टूबर 2024 के बीच तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस तूफान का असर प्रदेश के 13 जिलों में देखने को मिल सकता है.