Film Wrap: 'टीकू वेड्स शेरू' का ट्रेलर रिलीज, मशहूर सिंगर का कैंसर से निधन
AajTak
बुधवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. फिल्म रैप में जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें. एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती रोमांटिक वीडियो पोस्ट कर ट्रोल हुईं, वहीं फिल्म टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानते हैं और क्या खास हुआ.
बुधवार का दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया के लिए बेहद खास रहा. फिल्म रैप में जानते हैं एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें. एक तरफ जहां सुशांत सिंह राजपूत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर रिया चक्रवर्ती रोमांटिक वीडियो पोस्ट कर ट्रोल हुईं, वहीं नवाजुद्दीन की फिल्म टीकू वेड्स शेरू का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जानते हैं और क्या खास हुआ.
नहीं रहीं रेखा-हेमा मालिनी को पर्दे पर आवाज देने वाली गायिका शारदा राजन, 86 साल की उम्र में कैंसर से निधन 60 के दशक की मशहूर गायिका शारदा राजन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रही थीं. लंबे प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया ना जा सका और उन्होंने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया. शारदा को 1966 की फिल्म 'सूरज' के लोकप्रिय गीत 'तितली उड़ी' के लिए जाना जाता है. वो अपनी आवाज के लिए मशहूर थीं और उन्होंने कई फिल्मों में एक्ट्रेस राजश्री के लिए गाना गाया था.
'टीकू वेड्स शेरू' ट्रेलर: अनोखी प्रेम कहानी दिखाने आ रहे हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी-अवनीत कौर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. लंबे इंतजार के बाद प्राइम वीडियो की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ के साथ टीवी स्टार अवनीत कौर लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर दमदार है. नवाज की एक्टिंग पर कुछ भी कहना कम लगता है. पर हां ट्रेलर में अवनीत की एक्टिंग इंप्रेसिव दिखी. नवाज जैसे एक्टर के सामने अवनीत बेहद कॉन्फिडेंस के साथ अपना किरदार निभाती दिखीं.
घास-फूस की कुटिया से VFX की गुफा तक, 'रामायण' से 'आदिपुरुष' तक तकनीक ने यूं बदला लुक रामानंद सागर का वही 'रामायण' सीरियल जिसमें राम-सीता बनने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को लोग भगवान की तरह पूजने लगे थे. अरुण-दीपिका का बाहर निकलना हराम था क्योंकि वो जहां जाते लोग उन्हें घेर लेते, चरण छूने लगते और आशीर्वाद मांगते. लेकिन दर्शकों के दीवानेपन से इतर, 'रामायण' से 'आदिपुरुष' तक आते-आते स्क्रीन पर राम कथा का संसार बहुत बदल चुका है.पर्दे पर सिनेमेटिक विजन को अचीव करने के लिए तकनीक का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल 'आदिपुरुष' में किया गया है. 'रामायण' और 'आदिपुरुष' दोनों के मेकर्स ने ही अपनी तरफ से बेहतरीन रिसर्च का दावा किया है.
एक्टर ने की सुसाइड की कोशिश, पुलिस से बोलीं गर्लफ्रेंड- 'मरने दो उसे, मैं छोड़ने वाली थी' टीवी इंडस्ट्री में जूनियर नाना पाटेकर के नाम से फेमस तीर्थानंद राव ने पिछले दिनों फेसबुक पर लाइव जाकर सुसाइड करने की कोशिश की थी. इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीर्थानंद की जान बचा ली. एक्टर अब खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है. आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत पर तीर्थानंद कहते हैं, मैं अब सच में जीना नहीं चाहता हूं. उस महिला के टॉर्चर से परेशान हो गया हूं. अगर पुलिस वक्त पर नहीं आती, तो शायद मैं अब बात भी नहीं कर पाता. जब पुलिस ने एक्टर की गर्लफ्रेंड को कॉल कर अस्पताल बुलाने की कोशिश की, तो उन्होंने कहा मरने दो, मैं तो ऐसे भी उसे छोड़ने वाली थी कहकर फोन काट दिया.
'काश तुम होते', रिया ने सुशांत संग शेयर किया रोमांटिक वीडियो, ट्रोल्स बोले- ढोंग मत करो 14 जून 2020 वो काला दिन था, जब सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को गले लगाया था. उन्हें अलविदा कहे 3 साल बीत गए हैं.14 जून 2020 वो काला दिन था, जब सुशांत सिंह राजपूत ने मौत को गले लगाया था. उन्हें अलविदा कहे 3 साल बीत गए हैं.एक्ट्रेस ने इंस्टा पर सुशांत संग अनसीन रोमांटिक वीडियो शेयर किया है. बैकग्राउंड में गाना चल रहा है, I wish you were here. रिया की तरह सुशांत की फैमिली, फैंस और दोस्त भी यही बोल रहे हैं काश आज एक्टर हम सभी के बीच जिंदा होते.