Fighter Jet भेज Belarus के राष्ट्रपति ने 'हाईजैक' कराई पैसेंजर फ्लाइट, हो रही किरकिरी
Zee News
पैसेंजर फ्लाइट हाईजैक करने के बाद विपक्षी पत्रकार रोमन प्रोतसाविक (26) को विमान से उतार दिया गया और उसकी 23 वर्षीय रूसी गर्लफ्रेंड सोफिया सपेगा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
नई दिल्ली/मिंस्क: रेयानएयर (Ryanair) के यात्री विमान को बेलारूस द्वारा 'हाईजैक' किए जाने का मुद्दा वैश्विक स्तर पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया है. दुनिया भर में बेलारूस के राष्ट्रपति की निंदा हो रही है. हालांकि विमान को बीच में ही रोके जाने के पीछे बम की खबर होना बताया जा रहा है. मिंस्क एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग डेली मेल की खबर के मुताबिक ग्रीस के एथेंस से लिथुआनिया के विलिनियस शहर जा रहे रेयानएयर के यात्री विमान को उतारने के लिए बेलारूस के राष्ट्रपति द्वारा आसमान में लड़ाकू विमान (Fighter Plane) भेजा गया. यात्री जेट में बम की धमकी के बहाने एक लड़ाकू विमान द्वारा उतरने के लिए मजबूर किया गया. इसके बाद मिंस्क एयरपोर्ट पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी.More Related News