FATF के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स में हिस्सा नहीं ले पाएगा रूस, जानें क्यों लगा प्रतिबंध
AajTak
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने रूस के भविष्य की परियोजनाओं में भाग लेने पर रोक लगा दी है. FATF प्रमुख टी राजा कुमार ने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर FATF के मूल सिद्धांत का उल्लंघन किया है. हमारी संस्था का उद्देश्य किसी भी देश की सुरक्षा, वित्तीय प्रणाली की अखंडता को बढ़ावा देना है.
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) ने रूस के भविष्य की परियोजनाओं में भाग लेने पर रोक लगा दी है. FATF के अध्यक्ष टी राजा कुमार ने कहा कि हमने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की बार-बार निंदा की. इस सप्ताह चर्चा करने के बाद हमने रूस पर कई प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है. इसमें सदस्य के रूप में FATF के क्षेत्रीय साझीदार निकायों की बैठकों में भाग लेना भी शामिल है.
टी राजा कुमार ने ये टिप्पणी शुक्रवार को संपन्न हुए FATF के दो दिवसीय पूर्ण सत्र के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की. उन्होंने कहा कि रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण कर FATF के मूल सिद्धांत का उल्लंघन किया है. जिसका उद्देश्य किसी भी देश की सुरक्षा, वित्तीय प्रणाली की अखंडता को बढ़ावा देना है.
फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स ने रूस की भूमिका पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, जिसमें उसे वर्तमान और भविष्य की FATF परियोजनाओं में भाग लेने से रोक दिया गया है. दूसरी ओर FATF ने म्यांमार को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है. दरअसल संस्था ने म्यांमार की प्रगति की कमी के बारे में चिंता व्यक्त की. देश अपनी कार्य योजना को पूरा करने में विफल रहा. इसके अलावा ईरान और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया भी ब्लैकलिस्ट में हैं.
टी राजा कुमार ने कहा कि पाकिस्तान को FATF की ग्रे लिस्ट से बाहर किया गया है क्योंकि उसने अपने शासन में सुधार किया है और हम उसकी प्रगति का स्वागत करते हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी पाकिस्तान को आगे भी एशिया-पैसिफिक ग्रुप के साथ मिलकर काम करना होगा. FATF के इस फैसले पर पाकिस्तान ने भी खुशी जाहिर की है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से जोर देकर कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए तमाम प्रयासों पर अब एफएटीएफ ने मुहर लगा दी गई है.
क्या है FATF?
जानकारी के लिए बता दें कि FATF (Financial Action Task Force) एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है. यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अपराध को रोकने की कोशिश करता है जो आतंकवाद को बढ़ाने के लिए किए जाते हैं. पाकिस्तान पर आरोप लगे थे कि वहां मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकियों को आर्थिक मदद पहुंचाने का काम हो रहा है. इस आरोप के बाद पाकिस्तान को 2018 में ग्रे लिस्ट में डाल दिया गया था. लेकिन अब कुछ रिपोर्ट्स के आधार पर FATF ने पाकिस्तान को राहत देने का काम कर दिया है. भारत की तरफ से इसका विरोध जरूर किया गया लेकिन FATF ने उसे नजरअंदाज कर दिया.
बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए वहां पर संयुक्त राष्ट्र शांति सेना भेजे जाने की मांग की थी. ममता बनर्जी के इस बयान पर BNP ने नाराजगी जताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है.
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. न्यूयॉर्क से अपने समर्थकों से फोन पर बातचीत में उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के पीछे यूनुस की साजिश है. हसीना ने दावा किया कि उनकी सरकार के समय में इस तरह के खुले हमले नहीं होते थे. देखिए VIDDEO
बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंताजनक स्थिति बनी हुई है. इस्कॉन ने अपने भक्तों से भगवा वस्त्र न पहनने और धार्मिक पहचान छिपाने की अपील की है. हिंदुओं के घर, मंदिर और व्यापार असुरक्षित हैं. कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. कई भक्तों पर हमले हुए हैं. इस्कॉन ने सुरक्षा कारणों से तिलक और कंठी माला को छिपाने का सुझाव दिया है. देखिए VIDEO
सीरियाई विद्रोही गुट हयात तहरीर अल शाम (एचटीएस) ने सीरिया के बड़े शहर अलप्पो पर कब्जा कर लिया. वैसे तो ये गुट साल 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध के समय से एक्टिव है, लेकिन इसकी इतनी ताकत का किसी को अंदाजा नहीं था. इस जंग में रूस भी कूद पड़ा और विद्रोहियों पर हवाई हमले किए. लेकिन सीरिया की अंदरुनी लड़ाई में रूस क्या कर रहा है?
हिंदुत्व के पैरोकार रामास्वामी को खुद को प्राउड हिंदू कहते हैं. वह कई मौकों पर कह चुके हैं कि मैं हिंदू हूं और मुझे इस पर गर्व है. मैं बिना किसी माफी के लिए इसके लिए खड़ा हूं. मैं एक हिंदू हूं. मुझे सिखाया गया है कि भगवान ने हम सबको यहां किसी मकसद से भेजा है. मैं कोई फर्जी हिंदू नहीं हूं, जिसने अपना धर्म बदला हो. मैं अपने करिअर के लिए झूठ नहीं बोल सकता.