Fake or Pure Test: सूंघकर करें नकली चीनी की पहचान, इन 4 चीजों को चुटकी में ऐसे करें चेक
Zee News
बाजार में नकली चीजों की भरमार है, जो आपकी जेब और सेहत दोनों को नुकसान पहुंचाती हैं. आप नकली चीनी, आटा, मसाले और दूध की चुटकी में ऐसे पहचान कर सकते हैं.
मार्केट से कोई भी फूड या खाद्य सामग्री आंख बंद करके नहीं लेनी चाहिए. क्योंकि, कुछ बुरी नीयत वाले उत्पादक या बिचौलिए नकली या मिलावटी खाद्य पदार्थों को बाजार में उतार देते हैं. जिससे उन्हें कम लागत में भारी मुनाफा हो सके. ऐसे नकली उत्पादों का सेवन करने से ना सिर्फ आपकी जेब को नुकसान पहुंचेगा, बल्कि सेहत भी खराब होगी.
लेकिन FSSAI ने कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताया है, जिन्हें अपनाकर एक ही मिनट में पता लगा जाएगा कि फूड असली है या नकली. बल्कि आप नकली चीनी की पहचान सिर्फ सूंघकर ही कर सकते हैं.
More Related News