
Facebook पोस्ट को लेकर बांग्लादेश में हिंसक बवाल, अल्पसंख्यकों के घर और धार्मिक स्थलों पर हमला
AajTak
बांग्लादेश के लोहागारा में फेसबुक पोस्ट को लेकर हिंसक बवाल की खबर है. पोस्ट से नाराज एक समुदाय के लोगों अल्पसंख्यकों के घर और धार्मिक स्थलों पर हमला कर दिया. पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए फायरिंग की. पुलिस ने फेसबुक पोस्ट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी के पिता से भी इस बारे में पूछताछ कर रही है. स्थानीय पुलिस स्टेशन के निरीक्षक हरन चंद्र पॉल ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि दिघोलिया गांव में कई घरों में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ ने एक घर को आग के हवाले भी कर दिया. हमला शाम करीब 7.30 बजे हुआ है. देखें पूरी खबर.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.