
EU में फाइजर वैक्सीन वालों को लगेगी बूस्टर डोज, मेडिसिन एजेंसी ने दी हरी झंडी
AajTak
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. यूरोपीय यूनियन में ड्रग वॉचडॉग ने सोमवार को 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी लोगों के फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की बूस्टर खुराक को मंजूरी दे दी है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दुनियाभर में वैक्सीनेशन अभियान जारी है. यूरोपीय यूनियन में ड्रग वॉचडॉग ने सोमवार को 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए फाइजर/बायोएनटेक वैक्सीन की बूस्टर खुराक को मंजूरी दे दी है. एम्स्टर्डम स्थित यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) द्वारा गंभीर रूप से कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए मॉडर्न और फाइजर दोनों टीकों की अतिरिक्त खुराक को भी मंजूरी दी गई थी.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.