EPFO: PF Account से पैसे ट्रांसफर करना हुआ आसान, जानिए क्या है तरीका
Zee News
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आने के बाद से कर्मचारी के अकाउंट एक ही जगह रहते हैं, लेकिन पैसा अलग-अलग खातों में रह सकता है.
नई दिल्ली: कई लोगों को अपने प्रॉविडेंट फंड (PF) के पैसे नए अकाउंट में ट्रांसफर करने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है. लेकिन आज हम आपको ऐसा करने का बिल्कुल ही आसान तरीका बताएंगे. जिसके जरिए आप घर बैठे पैसे को ट्रांसफर कर सकते हैं. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने लोगों की सुविधा के लिए पीएफ ट्रांसफर करने की ऑनलाइन (Online) सर्विस उपलब्ध कराता है. दरअसल, यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आने के बाद से कर्मचारी के अकाउंट एक ही जगह रहते हैं, लेकिन पैसा अलग-अलग खातों में रह सकता है. इन तरीकों से करें ऑनलाइन ट्रांसफर सबसे पहले आपको 'Unified Member Portal' पर जाना होगा. इसके बाद अपना UAN नंबर डालकर आपको लॉग इन करना पड़ेगा. इसके बाद अब ऑनलाइन सर्विस के लिए 'One Member One EPF' पर क्लिक करें. फिर यहां आप अपनी मौजूदा कंपनी से जुड़ी जानकारी और पीएफ अकाउंट को वेरिफाई करें. अब आप Get Details पर क्लिक करें. आपको पिछली नियुक्ति की PF अकाउंट डिटेल्स दिखाई देंगी.यहां आप पिछली कंपनी और मौजूदा कंपनी में से किसी एक सेलेक्ट करें. दोनों में से किसी भी कंपनी को सेलेक्ट करके मेंबर आईडी या UAN दें.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.