
England vs Australia Ashes Series 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड ने जीत के साथ ली विदाई, इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज 2-2 से ड्रॉ
AajTak
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच में 49 रनों से शानदार जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड कोयादगार विदाई दी. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी.
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज के पांचवें टेस्ट मैच में 49 रनों से हरा दिया. लंदन के ओवल मैदान पर हुए मैच में 384 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 334 रनों पर सिमट गई. मुकाबले में जीत हासिल करके इंग्लिश टीम ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को यादगार विदाई दी. खास बात यह रही कि ब्रॉड ने ही आखिरी के दो विकेट (टॉड मर्फी और एलेक्स कैरी) चटकाए. ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच ये टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटी.
मुकाबले के आखिरी दिन (31 जुलाई) ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 263 रन था और वह जीत की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन ट्रेविस हेड (43) के आउट होते ही पारी कंगारू टीम की पारी लड़खड़ा गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. वहीं डेविड वॉर्नर (60) और स्टीव स्मिथ (54) के बल्ले से भी उपयोगी रन निकले. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में चार और मोईन अली ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया. क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए.
A fairytale ending for a legend of the game. Broady, thank you ❤️ #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/RUC5vdKj7p
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने टेस्ट मैचों में 604 विकेट्स के साथ विदाई ली. ब्रॉड ने साल 2007 श्रीलंका के खिलाफ मैच से अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर (200), जेम्स एंडरसन (183*), रिकी पोंटिंग (182), स्टीव वॉ (168) के बाद छठे नंबर पर हैं. ब्रॉड ने 167 टेस्ट में 604, 121 वनडे इंटरनेशनल में 178 और 56 टी20 इंटरनेशनल में 65 विकेट लिए.
37 साल के स्टुअर्ट ब्रॉड हमवतन जिमी एंडरसन के बाद टेस्ट इतिहास में 600 विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे तेज गेंदबाज हैं. कुल मिलाकर वह टेस्ट क्रिकेट में 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज हैं. ब्रॉड के अलावा मुरलीधरन, शेन वॉर्न, अनिल कुंबले और एंडरसन ही यह उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट:

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.