Elon Musk के 'सऊदी कनेक्शन' पर बाइडेन की नजर, जांच के घेरे में टेक्निकल रिलेशन
AajTak
एलन मस्क की Twitter डील में सऊदी अरब के कारोबारी का निवेश होने के मामले पर बहस छिड़ गई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस बारे में पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि एलन मस्क अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं? इस पर बाइडेन ने कहा कि इस मामले पर ध्यान दिया जा सकता है.
टेस्ला के CEO एलन मस्क (Elon Musk) माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter खरीदने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं. चाहे बड़े स्तर पर कर्मचारियों की छंटनी करने वाली घटना हो या ब्लू टिक के लिए मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लाने का फैसला... एलन मस्क के एक्शन की दुनियाभर में चर्चा हो रही है.
अरबपति कारोबारी एलन मस्क के Twitter अधिग्रहण को लेकर अब अमेरिका में नई तरह की बहस छिड़ गई है. डील में सऊदी अरब के कारोबारी का भी इंवेस्टमेंट होने के चलते अमेरिका का मीडिया कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. इस मुद्दे पर कई सवाल राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी किए गए.
अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि एलन मस्क अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हैं? और क्या अमेरिका को Twitter अधिग्रहण के लिए विदेशी सरकारों के साथ उनके संबंधों की जांच करनी चाहिए? जबकि इस डील में सऊदी अरब भी शामिल है.
बाइडेन ने इस सवाल के जवाब में कहा कि एलन मस्क का दूसरे देशों के साथ सहयोग और तकनीकी संबंध ध्यान देने योग्य है. हालांकि, उन्होंने सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार किया. बाइडेन ने कहा कि उनकी टिप्पणी नहीं इस पर नहीं है कि मस्क कुछ गलत कर रहे हैं या नहीं कर रहे हैं. वे सिर्फ सुझाव दे रहे हैं कि इस पर ध्यान दिया जा सकता है.
रॉयटर्स के मुताबिक ट्विटर खरीदने के लिए मस्क ने ज्यादातर पैसे खुद ही अरेंज किए. लेकिन इस डील में 7.1 बिलियन डॉलर इक्विटी निवेशकों ने भी लगाए हैं, जिसमें अरबपति लैरी एलिसन के साथ-साथ इंवेस्टमेंट कंपनी कतर होल्डिंग के प्रिंस अलवालीद भी शामिल हैं.
इस तरह पूरी हुई Twitter Deal
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है? क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है? क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को लग रहा है कि ईरान में सरकार बदलने के बाद पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा. देखें वीडियो.
क्या इजरायल के निशाने पर पाकिस्तान है. क्या पाकिस्तान के एटमी हथियारों को इजरायल तबाह करने का प्लान बना रहा है. क्या पाकिस्तान पर अमेरिकी बैन के पीछे इजरायल है? हमारा पड़ोसी देश भारत के अलावा अब इजरायल के खौफ में जीने को मजबूर है. पाकिस्तान को ऐसा क्यों लग रहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को निशाना बनाया जाएगा? देखें.
हिंसक प्रदर्शनों के बीच अगस्त में शेख हसीना की सरकार गिर गई, और उन्होंने भारत में शरण ली. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस सरकार है, जो देश पर हसीना को लौटाने का दबाव बना रही है. हाल में एक बार फिर वहां के विदेश मंत्रालय ने राजनयिक नोट भेजते हुए पूर्व पीएम की वापसी की मांग की. भारत के पास अब क्या विकल्प हैं?