Egg Shells Benefits: ये बड़ा फायदा देते हैं अंडे के छिलके, फेंके नहीं बल्कि ये काम करें
Zee News
egg shells benefits: अंडों के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन अंडे के छिलके भी बहुत बड़ा फायदा देते हैं. क्या आप जानते हैं.
अंडे के फायदे (egg benefits) और इस्तेमाल तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंडे के छिलके (egg shells benefits) भी बहुत काम आ सकते हैं. आप अंडे के छिलके की मदद से अपने चेहरे का निखार बढ़ा सकते हैं. अंडे के छिलकों में कैल्शियम कार्बोनेट होता है, जो कमजोर या डैमेज हो चुकी हड्डियों को रिपेयर करने में मदद कर सकता है. लेकिन इसी के साथ यह पिंपल्स, टैनिंग, दाग-धब्बे दूर करके स्किन ग्लो भी बढ़ाता है. ग्लोइंग स्किन (glowing skin) के लिए अंडे के छिलके और शहद अगर चेहरे की स्किन ग्लोइंग बनाना चाहते हैं, तो अंडे के छिलकों के साथ शहद मिलाना है. सबसे पहले एक अंडे के छिलके का पाउडर बना लें और उसमें दो चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और फिर मुंह धो लें. नियमित तौर पर ऐसा करने से स्किन ग्लो बढ़ेगा.More Related News