
ED की कार्रवाई पर कांग्रेस की नाराजगी, रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं का हंगामा
AajTak
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रवर्तन निदेशालय को लेकर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED और बीजेपी का पुतला भी जलाया. दरअसल, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी पर हमला किया. देखें.

मेयर अंजुम आरा ने कहा कि समाज में दो-चार लोग असामाजिक तत्व होते हैं, जो माहौल को खराब करते हैं. ऐसे में 12:30 बजे से 2 बजे तक जब नमाज का समय होता है तब होली पर थोड़ी देर का ब्रेक होना चाहिए. इस दौरान दो घंटे के लिए होली खेलने वाले लोग मस्जिद से दूरी बनाकर रखें. मेयर अंजुम आरा ने यह बयान जिला शांति समिति की बैठक से निकलने के बाद मीडिया से बात करते हुए दिया.

यूपी में हाथरस-मथुरा रेलवे लाइन पर एक युवक ने चलती ट्रेन पर खतरनाक स्टंट किया. स्टंट के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन से लटक गया. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी, लेकिन उससे पहले ही युवक गिर गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरपीएफ ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया.

हरियाणा के फरीदाबाद (Faridabad) में 9 साल के बच्चे का अपहरण कर बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपी ने पहले बच्चे के परिवार से 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद उसने बच्चे की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह कर्ज में डूबा था.