
E-Rupee पर आया बड़ा अपडेट, जल्द लॉन्च की तैयारी में RBI, बताया पूरा प्लान
AajTak
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल (Yogesh Dayal) ने बताया है कि पायलट प्रोजेक्ट का स्कोप जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, आरबीआई E-Rupee से जुड़े फीचर्स और फायदे साझा करता रहेगा. बैंक की ओर से CBDC के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए कॉन्सेप्ट नोट जारी किया गया है.
आरबीआई की अपनी डिजिटल करेंसी ( RBI Digital Currency) जल्द हकीकत बनने वाली है. ई-रुपये को लेकर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बड़ा अपडेट दिया गया है. बैंक ने एक कॉन्सेप्ट नोट जारी किया है. इसके साथ ही केंद्रीय बैंक ने E-Rupee के पायलट लॉन्च की बात कही है. यह कॉन्सेप्ट नोट लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से जारी किया गया है, जिससे डिजिटल करेंसी के सही तरीके से इस्तेमाल सुनिश्चित किया जा सके.
पायलट लॉन्च की बनाई गई योजना आरबीआई की ओर से शुक्रवार को ई-रुपया की लॉन्चिंग (E-Rupee Launching) को लेकर तैयार किए जा रहे प्लान के बारे में बताया गया. बैंक की ओर से जो जानकारी साझा की गई है, उसके मुताबिक ई-रुपया को पायलट लॉन्च (Pilot Launch) करने की योजना बनाई जा रही है. पायलट प्रोजेक्ट में इसका उपयोग खास स्थितियों के लिए ही किया जा सकेगा. भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि वह जल्द विशेष उपयोग के लिए E-Rupee को पायलट आधार पर लॉन्च करेगा.
Issuance of Concept Note on Central Bank Digital Currencyhttps://t.co/JmEkN7rPyA
समय-समय पर मिलेगी नई जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के चीफ जनरल मैनेजर योगेश दयाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि पायलट प्रोजेक्ट का स्कोप जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, आरबीआई E-Rupee से जुड़े फीचर्स और फायदे साझा करता रहेगा. रिजर्व बैंक की ओर से लोगों के बीच सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए एक कॉन्सेप्ट नोट जारी किया गया है.
जेब में Cash रखने की जरूरत नहीं देश में आरबीआई की डिजिटल करेंसी (E-Rupee) आने के बाद आपको अपने पास कैश रखने की जरूरत नहीं होगी. इसे आप अपने मोबाइल वॉलेट में रख सकेंगे और इस डिजिटल करेंसी के सर्कुलेशन पर पूरी तरह से रिजर्व बैंक का नियंत्रण रहेगा. गौरतलब है कि इस साल पेश किए गए बजट के दौरान वित्त मंत्री ने कहा था कि RBI इसी वित्त वर्ष में ब्लॉकचेन तकनीक पर आधारित डिजिटल करेंसी CBDC को पेश करेगा.
हर पहलू की हो रही गहन जांच RBI ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) पर अपने कॉन्सेप्ट पेपर में कहा है कि ई-रुपये के उपयोग के मामलों की जांच इस तरह हो रही है, कि किसी भी तरीके से वित्तीय प्रणाली में कोई रुकावट न आए और संभावित किसी भी समस्या का असर ना के बराबर रहे. इसके मद्देनजर डिजिटल करेंसी को जारी करने की व्यवस्था जैसे प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा हुई है. इसमें CBDC से जुड़े प्राइवेसी फैक्टर का भी विश्लेषण किया गया है.

साल 2023 में इसे डिफॉल्ट कर दिया गया. हालांकि न्यू टैक्स रिजीम को लेकर अक्सर कहा जाता है कि इसमें कुछ भी एक्स्ट्रा टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है. आप अन्य डिडक्शन का बेनिफिट उठा सकते हैं. सिर्फ सैलरीड ही नहीं, बल्कि अन्य लोग भी न्यू टैक्स रिजीम के तहत एक्स्ट्रा डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं.

इस भारी गिरावट के बाद निवेशकों को ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात (Trump-Zelensky Meeting) से रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण पैदा हुए भू-राजनीतिक तनाव को खत्म करने का रोडमैप मिलने की उम्मीद थी और अनुमान था कि सोमवार को भारतीय बाजार में थोड़ी तेजी आ सकती है, लेकिन ट्रंप-जेलेंस्की के बीच बहस (Trump-Zelensky) ने चिंता पैदा कर दी है.