DU Admission: डीयू में अगले सत्र से प्रवेश परीक्षा से मिलेगा दाखिला, क्या 12वीं के अंक नहीं आएंगे काम?
Zee News
DU Admission: अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. शुक्रवार शाम दिल्ली विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
नई दिल्ली: DU Admission: दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (DU Common Entrance Test) की नीति लागू कर दी गई है. यानी अब अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा होगी. उसे अच्छे अंकों से पास करने वाले स्टूडेंट्स को ही प्रवेश मिलेगा. वहीं, 12वीं में मिले अंकों का भी महत्व रहेगा.
एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लगी अंतिम मुहर शुक्रवार शाम दिल्ली विश्वविद्यालय की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की एक अहम बैठक बुलाई गई. इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट को मंजूरी दे दी गई. अगले सत्र से दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों को कॉमन एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट और 12वीं में प्राप्त किए गए अंकों को 50-50 फीसदी वेटेज दिया जाएगा.