Dream Interpretation: मां दुर्गा से जुड़ा ऐसा सपना आए तो मान लें बदलने वाली है जिंदगी, जानिए पूरी बात
Zee News
नवरात्रि (Navratri) के दौरान कुछ सपने (Dreams) आना बहुत शुभ होता है. यदि मां दुर्गा (Maa Durga) सपने में किसी विशेष रूप में दिखाई दें तो उसका खास मतलब होता है.
नई दिल्ली: रात में सोते समय देखे गए सपने (Dreams) शुभ-अशुभ संकेत देते हैं. स्वप्न शास्त्र (Swapana Shastra) में इन सपनों के मतलब बताए गए हैं. खास कर ये सपने विशेष समय में आएं तो उनका महत्व और भी बढ़ जाता है. अभी नवरात्रि (Navratri 2021) चल रही हैं, ऐसे समय में आए सपने बहुत अहम होते हैं. आइए जानते हैं कि मां दुर्गा (Maa Durga) सपने में दिखे तो इसका क्या मतलब होता है.
- सपने में भगवान का दिखाई देना बहुत शुभ होता है. यदि मां दुर्गा लाल रंग के कपड़ों में दिखें तो इसका मतलब है कि आपकी जिंदगी में कुछ बहुत अच्छा होने वाला है. यह सफलता का सूचक होता है.
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.