Dream and their meaning: सपने में हंसना या रोना किस बात की ओर इशारा करता है, जानें क्या कहता है स्वप्नशास्त्र
Zee News
कहते हैं हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन सपने में अगर आप खुद को हंसते हुए देखें तो इसका क्या मतलब है? इस बारे में क्या कहता है स्वप्नशास्त्र इस बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं.
नई दिल्ली: साइंस की मानें तो रात की गहरी नींद में आने वाले सपने हमारे दिन भर किए गए कार्यों और मन में उठे विचारों का परिणाम होते हैं. सपना देखना एक सामान्य प्रक्रिया है और हर व्यक्ति सोते समय सपना देखता है. कुछ सपने हमें याद रह जाते हैं तो कुछ को हम भूल जाते हैं. स्वप्नशास्त्र में सपनों के मतलब () बताए गए हैं. कुछ सपने शुभ होते हैं तो कुछ सपने अशुभ माने जाते हैं. स्वप्नशास्त्र (Swapan Shastra) की मानें तो सपने आने वाले समय की ओर भी इशारा करते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि सपने में खुद को या किसी और हंसते या रोते हुए देखने का मतलब क्या है. कहते हैं कि हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है (Lauging is good for health), इससे हमारा खून बढ़ता है और यह एक अच्छा व्यायाम भी है. लेकिन अगर आपने खुद को सपने में हंसते हुए देखा है तो इस तरह के सपने को शुभ नहीं कहा जा सकता क्योंकि भविष्य में इसके परिणाम अच्छे होंगे इस बात की संभावना कम है. स्वप्नशास्त्र की मानें तो सपने में खुद को हंसते हुए देखने का मतलब है कि आपके जीवन में कोई परेशानी (Problems in future) आने वाली है.Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.