Donald Trump के Wax Statue पर मुक्के बरसा रहे थे लोग, म्यूजियम प्रबंधन ने मूर्ति को ही हटा दिया
Zee News
लुईस तुसाद म्यूजियम में डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के वैक्स स्टैच्यू के बीच रखा गया था. पिछले कुछ वक्त से उनकी प्रतिमा पर लगातार हमले किए जा रहे थे, जिसके बाद म्यूजियम प्रबंधन ने उनके स्टैच्यू को हटा दिया.
वॉशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के प्रति लोगों के गुस्से की वजह से लुईस तुसाद म्यूजियम (Louis Tussaud’s Waxworks Museum) में लगी उनकी प्रतिमा हटा दी गई है. टेक्सास के सैंट एंटोनियो स्थिति इस म्यूजियम के प्रबंधन का कहना है कि ट्रंप के वैक्स स्टैच्यू (Wax Statue) को हटाने का निर्णय इसलिए लेना पड़ा, क्योंकि लोग बार-बार उस पर हमला कर कर रहे थे. म्यूजियम आने वाले लोग कभी मूर्ति को नाखूनों से नोंचते, तो अभी उस पर मुक्के बरसाते. पूर्व राष्ट्रपति के स्टैच्यू पर इस तरह के हमले लगातार बढ़ते जा रहे थे, जिसके मद्देनजर प्रबंधन ने मूर्ति को हटाना ही उचित समझा. लुईस तुसाद म्यूजियम में डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिमा को उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के वैक्स स्टैच्यू के बीच रखा गया था. मिररयूके की रिपोर्ट के अनुसार, म्यूजियम में कार्यरत अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय में डोनाल्ड ट्रंप के स्टैच्यू के प्रति लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. म्यूजियम के प्रबंधक क्ले स्टीवर्ट ने कहा कि प्रतिमा के चेहरे पर पंच मारने और नाखूनों से खरोंचने के चलते कई स्क्रैच पड़ गए थे.More Related News