Delhi Weather: सर्द होने लगी दिल्ली, आसमान साफ लेकिन बढ़ रहा प्रदूषण
Zee News
Delhi Weather: दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 273 (खराब श्रेणी) पर आ गया है, जिसमें पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषक क्रमश: 68 और 143 मध्यम श्रेणी में हैं.
नई दिल्ली: Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार दिनभर आसमान साफ रहेगा, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब की श्रेणी में है.
29 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस (सामान्य से चार डिग्री कम) रहेगा, वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. शुक्रवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 94 प्रतिशत आंकी गई. गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 28.5 और 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि सापेक्षिक आर्द्रता 50 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
More Related News