Delhi Jahangirpuri violence: शोभायात्रा के दौरान मस्जिद के पास कुछ लोग आए और बहस करने लगे... FIR में हिंसा पर खुलासा
AajTak
जहांगीरपुर में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में दर्ज FIR में कई खुलासे हुए हैं.
दिल्ली के जहांगीरपुरी में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर हिंसा हुई थी. इस मामले में पुलिस से 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 10 लोग हिरासत में हैं. वहीं पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज की गई. इसमें दावा किया गया है कि शोभायात्रा शांति से चल रही थी. जब शोभायात्रा जामा मस्जिद के पास यात्रा पहुंची, तो कुछ लोग वहां आए और शोभायात्रा में शामिल लोगों से बहस करने लगे. बताया जा रहा है कि यहीं से हिंसा की शुरुआत हुई. बता दें कि पुलिस ने शोभायात्रा में फायरिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हथियार भी बरामद कर लिया है.
पुलिस इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने FIR दर्ज कराई है. FIR में इस बात का जिक्र किया गया है कि जहांगीरपुरी के इलाके में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक पक्ष की ओर से शोभायात्रा निकाली जा रही थी. तभी करीब 4-5 लोग आए और शोभायात्रा निकाल रहे लोगों से बहस करने लगे. बहस बढ़ने पर देखते ही देखते दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. इस कारण शोभायात्रा में भगदड़ मच गई
FIR में जिक्र है कि पुलिस ने पथराव रोकने और शांति बनाए रखने की अपील करते हुए दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया, लेकिन थोड़ी देर बाद ही दोनों पक्षों की ओर से फिर से नारेबाजी और पथराव शुरू हो गया. हालात संभालने के लिए सीनियर अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने की बार-बार अपील की. लेकिन एक पक्ष की ओऱ से लगातार पत्थरबाजी की जा रही थी. हालात काबू करने के लिए 40-50 आंसू गैस के गोले छोड़े. भीड़ को तितर बितर किया.
पुलिस की ओर से दर्ज कराई गई FIR में कहा गया है कि भीड़ की तरफ से पुलिस पर फायरिंग और पथराव किया गया. इसमें एसआई मेदालाल के बाएं हाथ में गोली लगी. जबकि 6-7 पुलिसकर्मियों और एक आम आदमी को भी गंभीर चोटें आई. इतना ही नहीं, उपद्रवी भीड़ ने एक स्कूटी में आग लगा दी. साथ ही 4-5 गाड़ियों में तोड़-फोड़ कर दी.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.