Delhi Crime: डबल मर्डर की साजिश नाकाम, टिल्लू ताजपुरिया और नीरज बवाना गैंग के 3 शूटर्स गिरफ्तार
AajTak
पकड़े गए शूटर्स की शिनाख्त राहुल उर्फ रंगा, रोहित और हरिओम उर्फ अंकित के तौर पर हुई है. ये तीनों ही अंतरराज्यीय टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं. इनकी योजना हत्या के एक मामले के चश्मदीद गवाहों को मारने की थी.
राजधानी दिल्ली में डबल मर्डर की एक साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. दरअसल, दिल्ली में दो लोगों की हत्या किए जाने की तैयारी हो चुकी थी. लेकिन दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गिरोह के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर इस खूनी साजिश का पर्दाफाश कर दिया और दो लोगों की जान बच गई.
पकड़े गए शूटर्स की शिनाख्त राहुल उर्फ रंगा, रोहित और हरिओम उर्फ अंकित के तौर पर हुई है. ये तीनों ही अंतरराज्यीय टिल्लू ताजपुरिया गैंग और नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं. इनकी योजना हत्या के एक मामले के चश्मदीद गवाहों को मारने की थी. इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए इन्होंने हथियारों का इंतजाम भी कर लिया था. पुलिस ने इन शूटर्स के कब्जे से एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, दो सिंगल-शॉट पिस्टल और चार कारतूस बरामद किए हैं.
ये तीनों आरोपी दिल्ली एनसीआर और हरियाणा में हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे कई मामलों में शामिल रहे हैं. जुर्म की दुनिया में इनका अपना एक इतिहास है. साल 2020 में दिल्ली के लाडपुर में कराला निवासी आंचल नाम के एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जो गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया का करीबी माना जाता था.
गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया को आशंका थी कि गोगी गैंग और दिनेश कराला का करीबी सहयोगी परवेश इस हत्या के पीछे है. परवेश इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. इसलिए, उसने बदला लेने की कसम खाई थी और अपने गुर्गों को परवेश के छोटे भाई नितेश की हत्या करने का फरमान सुनाया था.
इसके बाद साल 2021 में टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्यों ने घर के सामने ही नितेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. नितेश की भाभी प्रीति उसके कत्ल की संगीन वारदात की चश्मदीद गवाह है. और इस मामले में दूसरा गवाह था दिनेश. जांच के दौरान पांच आरोपियों अक्षय मलिक, सूरज लाकड़ा उर्फ गुल्लू, सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया, मोहित उर्फ चिचड़, और राकेश उर्फ राका को गिरफ्तार कर लिया गया था.
मोहित उर्फ चिचड़ गैंगस्टर सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया का करीबी सहयोगी था और अभी वो उसी हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में बंद है. इसलिए, उसके छोटे भाई रोहित उर्फ जानू ने राहुल उर्फ रंगा और हरिओम उर्फ अक्की के साथ मिलकर इस हत्याकांड के चश्मदीद गवाह प्रीति और दिनेश को खत्म करने की साजिश रची थी.
दिल्ली पुलिस ने बंबीहा और नीरज बवाना गैंग से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी से गुरुग्राम में 14 जनवरी को हुई गोलीबारी का केस सुलझ गया है, जिसमें 24 राउंड फायरिंग की गई थी. पकड़े गए अपराधियों की पहचान सुनील यादव उर्फ लाला, ललित उर्फ राहुल और फहीम उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई है.
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचना जारी है. 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान होना है और इस खास मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इस बीच, प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
नागपुर में एक शिक्षक महिलाओं के वॉशरूम का वीडियो बनाते पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में उसने कई बार ऐसा करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने अन्म महिलाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वीडियो बनाने का संदेह है, तो वे पुलिस को इसकी शिकायत कर सकती हैं. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इसके इतर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलेंगे. इस चर्चा की शुरुआत सोमवार को दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे, जबकि रविशंकर प्रसाद प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक 'EAGLE' टीम बनाई है. EAGLE यानी Empowered Action Group of Leaders and Experts. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है.