Delhi में अब 8 बजे के बाद भी खुलेंगे बाज़ार, CM केजरीवाल ने किया ये ऐलान
Zee News
पिछले 24 घंटे के कोरोना ग्राफ पर नजर डालें तो दिल्ली में 19 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जो इस साल का सबसे कम आंकड़ा है.
नई दिल्ली: दिल्ली हुकूमत ने कोविड-19 के मामलों में गिरावट के मद्देजनर शनिवार को पाबंदियां हटाने का ऐलान करते हुए कहा कि 23 अगस्त से कौमी दारुल हुकूमत में रात 8 बजे के बाद भी बाजार खुले रह सकते हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्विट कर ये जानकारी दी. अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे। वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी. कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है. अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे.'More Related News